Monuments Of India On Currency Notes: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कुछ पोस्ट सामने आ जाते हैं, जो नॉलेज के साथ-साथ लोगों को हैरत में भी डाल देता है. हाल ही में एक ऐसा ही पोस्ट इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें भारतीय करेंसी नोटों पर प्रिंटेड ऐतिहासिक स्मारकों से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं. Twitter पर वायरल इस नॉलेज से भरी थ्रेड को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.
यहां देखें पोस्ट
Historical Monuments and Events Printed on Indian Currency Notes
— Desi Thug (@desi_thug1) April 28, 2023
1. Konark Mandir - 10 Rs Note pic.twitter.com/NWkdxk9pky
आपने भारतीय करेंसी नोटों पर प्रिंटेड ऐतिहासिक स्मारकों को तो देखा ही होगा, जिनमें से कुछ के बारे में लोगों को पता है, लेकिन कुछ से वह आज भी अंजान हैं. यूं तो भारत सरकार विभिन्न माध्यमों से हमारे देश की संस्कृति और विरासत को प्रमोट करने का काम करती ही रहती है. सरकार संग्रहालय, टिकट, सिक्के, करेंसी, नोट और अन्य चीजों का इस्तेमाल कर लोगों को उनसे जोड़ने का काम करती है. आपने नोट पर महात्मा गांधी के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थल छपे देखें ही होंगे. नोटों पर छपे इन प्रिंटेड ऐतिहासिक स्मारकों से जुड़ी जानकारियां इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) पर इस पोस्ट को @desi_thug1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. पोस्ट को शेयर करते हुए इससे जुड़ी जानकारियां कैप्शन में दी गई हैं. इस पोस्ट को इसी साल 28 अप्रैल को शेयर किया गया था. पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ट्विटर यूजर ने इस थ्रेड को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'भारतीय करेंसी नोटों पर प्रिंटेड ऐतिहासिक स्मारक.'
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यामी गौतम: "कनेक्ट करना है मुख्य प्रयास, मीडियम महत्वपूर्ण नहीं"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं