Chhath 2022 Dates: हिंदू धर्म में छठ पर्व (Chhath Puja 2022) का खास महत्व है. छठ महापर्व हर साल कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से शुरू होकर सप्तमी तिथि तक चलती है. इस साल छठ 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व (Chhath Parv) की शुरुआत नहाय-खाय (Chhath Nahay Khay Date) के साथ होती है. दूसरे दिन खरना (Kharna Kab Hai) होता है. जबकि तीसरे दिन संध्याकालीन अर्घ्य और चौथे दिन सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पर्व का समापन होता है. छठ (Chhath 2022) लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. व्रती इस व्रत में 36 घंटे तक व्रत रखते हैं. आइए जानते हैं कि साल 2022 में छठ महापर्व (Chhath Puja Dates 2022) कब से कब तक है.
छठ 2022 तिथि | Chhath 2022 Date
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार छठ (Chhath 2022 Dates) महापर्व 28 अक्टूबर, शुक्रवार से शुरू हो रहा है. छठ के पहले दिन (Chhath 2022 Day 1) को नहाय-खाय (Nahay Khay) कहते हैं. व्रती इस दिन घर की साफ-सफाई पर व्रत की तैयारी शुरू कर देते हैं. 29 अक्टूबर, शनिवार को खरना (Kharna Chhath 2022) है. इस दिन व्रती खरना करते हैं और इसी दिन से व्रत विधिवत शुरू होता है. इस दिन व्रती महिलाएं गुड़ से बनी खीर खाकर व्रत आरंभ कर देती हैं. इस साल 30 अक्टूबर, रविवार को छठ महापर्व का संध्याकालीन अर्घ्य है. ऐसे में इस दिन व्रती संध्या काल में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ पर्व के चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत का समापन होता है. इस साल सुबह का अर्घ्य 31 अक्टूबर, सोमवार को पड़ रहा है.
छठ 2022 शुभ मुहूर्त | Chhath 2022 Shubh Muhurat
छठ पर्व (Chhath Puja 2022 Shubh Muhurat) का संध्याकालीन अर्घ्य 30 अक्टूबर को दिया जाएगा. इस दिन संध्या 5 बजकर 37 मिनट पर अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए शुभ मुहूर्त है. इसके साथ ही 31 अक्टूबर, सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 31 मिनट है.
छठ 2022 तिथियां | Chhath Puja 2022 Dates
Chhath Puja 2022 Day 1 - Nahay Khay - नहाय खाय- 28 अक्टूबर 2022, शुक्रवार
Chhath Puja 2022 Day 2 - Kharna - खरना- 29 अक्टूबर 2022, शनिवार
Chhath Puja 2022 Day 3 - Evening Arghya- संध्याकालीन अर्घ्य- 30 अक्टूबर 2022, रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य
Chhath Puja 2022 Day 4 - Morning Arghya - उदीयमान सूर्य को अर्घ्य - 31 अक्टूबर 2022, सोमवार, छठ का पारण
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं