विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

बूढ़ा अमरनाथ यात्रा शुरू, समापन 18 अगस्त को

बूढ़ा अमरनाथ यात्रा शुरू, समापन 18 अगस्त को
सीमांत जिले पुंछ की पर्वतश्रंखलाओं में स्थित बूढ़ा अमरनाथ के लिए जम्मू से यात्रा शुरू हो गई है। दर्शन के लिए 1,088 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताता, ‘‘पुंछ के पहाड़ों में स्थित बूढ़ा अमरनाथ के लिए जम्मू से यात्रा शुरू हो गई। कल सुबह तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ।’’ उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच भगवती नगर आधार शिविर से 642 पुरूष, 405 महिलाएं और 41 बच्चों समेत कुल 1,088 तीर्थयात्रियों का जत्था 33 वाहनों में सवार होकर रवाना हुआ।

कल सुबह उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने यात्रा के पहले जत्थे को आधार शिविर से रवाना किया। बाबा बूढ़ा अमरनाथ के नाम से प्रसिद्ध भगवान शिव का मंदिर जम्मू से 290 किमी दूर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। इसे ‘‘चट्टानी बाबा अमरनाथ मंदिर’’ भी कहा जाता है।

यह मंदिर समुद्र तट से 4,600 फुट की उंचाई पर है। यात्रा का समापन 18 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jammu, Raksha Bandhan, Rakhi, Budha Amarnath Yatra, बूढ़ा अमरनाथ, Buddha Amarnath
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com