इस मंदिर को दान में मिला पांच किलो सोना, अक्षरधाम की तरह सजाया जाएगा मंदिर 

इस मंदिर को दान में मिला पांच किलो सोना, अक्षरधाम की तरह सजाया जाएगा मंदिर 

मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर का गर्भगृह

मां बम्लेश्वरी देवी के मंदिर को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का सोना दान में मिला है। बात अगर वजन की जाए तो यह लगभग पांच किलो सोने के बराबर बैठता है। इस सारे सोने से मंदिर को सजाने की शुरूआत हो चुकी है।

मां बम्लेश्वरी देवी का भव्य मंदिर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 110 किमी दूर डोंगरगढ़ पहाड़ी पर स्थित है। इस मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है।

जयपुर से बुलाए गए हैं शिल्पकार
मंदिर को सोने से सजाने की शुरूआत मां बम्लेश्वरी देवी के गर्भगृह से हुई। मंदिर के एक पुजारी के अनुसार, सजावट के काम में अब तक तीन किलो सोना लग चुका है।

उन्होंने बताया, मंदिर के शिखर और मां बम्लेश्वरी के सिंहासन के आसपास सोना मढ़ा गया है। साथ ही, दो किलो सोने से दर्शन करने वालों के खड़े होने वाली जगह के शिखर को सजाया जाएगा।

बन रहा है भगवान गणेश और भैरव महाराज का भी मंदिर
उन्होंने बताया कि मां बम्लेश्वरी मंदिर को अक्षरधाम के मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। इसके लिए जयपुर से एक दर्जन शिल्पकार और कारीगर बुलाए गए हैं।

साथ ही, भगवान गणेश और भैरव महाराज का मंदिर भी बन रहा है, जिसका काम लगभग आधा पूरा हो चुका है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com