विज्ञापन
This Article is From May 17, 2022

Bada Mangal 2022: साल का पहला बड़ा मंगल आज, भक्त इस तरह से करते हैं पूजा तो कहते हैं मिलती है हनुमानजी की विशेष कृपा

Bada Mangal 2022: हिंदू धर्म शास्त्रों में ज्येष्ठ मास में हनुमानजी की पूजा का खास महत्व बताया गया है. दरअसल ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं.

Bada Mangal 2022: साल का पहला बड़ा मंगल आज, भक्त इस तरह से करते हैं पूजा तो कहते हैं मिलती है हनुमानजी की विशेष कृपा
Bada Mangal 2022: साल का पहला बड़ा मंगल आज है.

Bada Mangal 2022: मंगलवार, हनुमान जी (Hanumanji) की पूजा के लिए सबसे अच्छा माना गया है. माना जाता है कि इस दिन सच्चे हृदय और शुद्ध मन से हनुमान जी की पूजा-अर्चना (Worship of Hanumanji) करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों में ज्येष्ठ मास (Jyeshtha Month) में हनुमानजी की पूजा का खास महत्व बताया गया है. दरअसल ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार (Mangalwar) को बड़ा मंगल (Bada Mangal) कहते हैं. इस दिन संकट मोचक हनुमान जी की पूजा का विशेष विधान है. आइए जानते हैं कि ज्येष्ठ मास में बड़ा मंगल कब-कब पड़ रहा है और इस दिन हनुमानजी की पूजा का विधान क्या है.


बड़ा मंगल का महत्व I Bada Mangal Significance

धार्मिक मान्यतानुसार, एक बार भीम को अपने बल और शक्ति का घमंड हो गया था. कहा जाता है कि हनुमानजी ने भीम के घमंड को तोड़ा था. एक अन्य मान्यता के मुताबिक इस दिन हनुमानजी विप्र रूप में वन में विचरण कर रहे थे. इस दौरान उनकी भेंट भगवान श्रीराम से हुई. इसलिए इसे बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. साथ ही इस दिन भक्ति भाव से हनुमानजी की पूजा की जाती है. 

ज्येष्ठ में कब-कब है बड़ा मंगल I Jyeshth Month Bada Mangal Dates

साल 2022 में मंगलवार से ही ज्येष्ठ मास की शुरुआत हो रही है. पंचांग के मुताबिक साल का पहला बड़ा मंगल 17 मई को यानी आज पड़ रहा है. इसके बाद क्रमशः 24 मई, 31 मई, 07 जून और 14 जून को पूरे माह में पांच मंगलवार पड़ेंगे. 

हनुमानजी की पूजा विधि I Hanumanji Puja Vidhi

  • सुबह स्नान आदि के निवृत होकर हनुमानजी को लाल रंग का चोला अर्पित किया जाता है. 
  • चोला चढ़ाते वक्त हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाया जाता है.  
  • हनुमानजी को गुलाब की माला अर्पित की जाती है.  
  • हनुमान जी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा केवड़े का इत्र लगाया जाता है.   
  • पान के पत्ते पर थोड़ा सा गुड़ और चना रखकर बजरंगबली को भोग लगया जाता है. 
  • हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जाता है.  


मंत्र I Hanuman Mantra

ऊं हं हनुमते नम:

ओम् ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय

राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने

मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

क्या आप जानते हैं? ज्ञानवापी में शिवलिंग या फव्वारे का दावा कितना सही, क्या है पूजा स्थल कानून?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com