जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले में बुड्ढा अमरनाथ की 11 दिवसीय यात्रा 29 जुलाई को शुरू होगी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने आज यह बताया. भगवान शिव की पूजा के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु इस यात्रा पर आते हैं.
राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया , ‘‘बुड्ढा अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जुलाई को शुरू होगी और सुगम एवं शांतिपूर्ण यात्रा के लिए तमाम इंतजाम किये गए हैं.’’ चौधरी, नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने दुद्धाधारी मंदिर के निकट यात्रा मैदान में स्थित ट्रांजिट कैंप का दौरा किया और बेस कैंप के इर्द-गिर्द सुरक्षा एवं अन्य इंतजाम की समीक्षा की.
उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम की विस्तृत समीक्षा की गयी और उसे अंतिम रूप दिया गया.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया , ‘‘बुड्ढा अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जुलाई को शुरू होगी और सुगम एवं शांतिपूर्ण यात्रा के लिए तमाम इंतजाम किये गए हैं.’’ चौधरी, नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने दुद्धाधारी मंदिर के निकट यात्रा मैदान में स्थित ट्रांजिट कैंप का दौरा किया और बेस कैंप के इर्द-गिर्द सुरक्षा एवं अन्य इंतजाम की समीक्षा की.
उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम की विस्तृत समीक्षा की गयी और उसे अंतिम रूप दिया गया.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं