विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2024

लड्डू गोपाल को सर्दियों में लगाएं ये 6 भोग, परेशानियां रहेंगी दूर, धन वैभव की होगी प्राप्ति

laddu gopal in winter : अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि विंटर के मौसम में अपने गोपाल लड्डू को क्‍या भोग लगाया जाए तो हम आपकी परेशानी को दूर करते हैं.

लड्डू गोपाल को सर्दियों में लगाएं ये 6 भोग, परेशानियां रहेंगी दूर, धन वैभव की होगी प्राप्ति
Laddu Gopal Puja Significance : पंडितों का मानना है कि विंटर के मौसम में लड्डू गोपाल को ठंडा नहीं, गुनगुना दूध पिलाना चाहिए.

Offer These Things To Laddu Gopal In Winter: माना जाता है कि घर में अगर आप लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) को रखें और उनकी सही तरीके से देखभाल करें तो घर में वैभव आता है और परेशानियां दूर रहती हैं. यही नहीं, सुख और शांति का वास भी घर में बना रहता है. यह भी माना जाता है कि मौसम के हिसाब से ही लड्डू गोपाल को भोग भी चढ़ाना चाहिए. ज्योतिषाचार्यों और पंडितों का माना है कि उनके नहलाने धुलाने और खानपान की व्यवस्था भी मौसम के अनुरूप ही करना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि आखिर विंटर में लड्डू गोपाल को आप क्‍या भोग(Winter bhog) चढ़ा सकते हैं.

लड्डू गोपाल को विंटर में खिलाएं ये भोग (Winter bhog for laddu gopal)

गर्म दूध दें

पंडितों का मानना है कि विंटर के मौसम में लड्डू गोपाल को ठंडा नहीं, गुनगुना दूध पिलाना चाहिए. बेहतर होगा कि आप दूध में केसर और हल्‍दी मिलाकर उन्‍हें पिलाएं. ऐसा करने से वे खुश होते हैं.

गोंद का लड्डू

अगर आप विंटर में लड्डू गोपाल को एक समय के भोग के रूप में गोंद का लड्डू खिलाएं तो इसका शुभ परिणाम मिलता है. इससे गोपाल को ठंड नहीं लगती है.

पीले लड्डू का भोग

भगवान विष्णु के हर अवतार को पीली चीजें पसंद होती हैं. इसके लिए आप लड्डू गोपाल को किसी भी तरह का पीले रंग का लड्डू भोग में चढ़ा सकते हैं.

साग का भोग

विंटर में साग बाजार में काफी मिलता है और यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभकारी है. लड्डू गोपाल को आप साग का भोग चढ़ाएं तो इससे बुध ग्रह दोष शांत होगा और गोपाल की सेहत भी अच्‍छी रहेगी.

 पंजीरी का भोग

अगर आप सर्दी के मौसम में लड्डू गोपाल को पंजीरी के लड्डू का भोग लगाएं तो इससे घर की सारी परेशानियां दूर होंगी और घर में खुशहाली आएगी.  

पपीते का भोग

ठंड के मौसम में लड्डू गोपाल को पपीते का भोग जरूर लगाना चाहिए. यह सेहत के लिए अच्‍छा होता है और बाल गोपाल प्रसन्न भी होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com