Miraculous Mantras of Mahadev: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित होता है. इस दिन संबंधित देवी या देवता की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. सोमवार, भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित माना गया है. मान्यता है कि इस दिन शिव जी की पूजा (Shiv Ji ki Puja) और मंत्रों का जाप करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही भोलेनाथ अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर कृपा बरसाते हैं. महादेव को बेहद दयालु माना जाता है, इसलिए ये सिर्फ एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में महादेव के कुछ चमत्कारिक मंत्रो (miraculous mantras of Mahadev) का जिक्र किया गया है. अगर इन मंत्रों नियम के अनुसार जाप किया जाए तो जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. आइए जानते हैं शिवजी के 5 चमत्कारिक मंत्रों (5 miraculous mantras of Mahadev) के बारे में.
ओम् नमः शिवाय
इस मंत्र शिव पंचाक्षर मंत्र कहा जाता है. मान्यतानुसार, इस मंत्र का रोजाना 108 बार जाप करने से मन शांत, निर्मल, और दिमाग स्थिर रहता है. कहा जाता है कि शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करने से शिवजी की विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.
ओम् नमो भगवते रुद्राय नमः
शिवजी के इस मंत्र को रुद्र मंत्र भी कहा गया है. धार्मिक मान्यतानुसार, रोजाना इस मंत्र का अधिक से अधित जाप करने से शिवजी कामना पूरी करते हैं.
महामृत्युंजय मंत्र | Mahamrityunjay Mantra
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
यह शिवजी का महामृत्युंजय मंत्र है. कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप करने पर भय, मृत्यु और नश्वरता से मुक्ति पाई जा सकती है.
शिव गायत्री मंत्र | Shiv Gayatri Mantra
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रूद्रः प्रचोदयात्
धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिव गायत्री मंत्र के जाप से व्यक्ति सुख और शांति प्राप्त कर सकता है.
क्षमा प्राप्ति मंत्र
करचरणकृतं वाक्कायजं कर्मजं वा श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधम्
विहितमविहितं वा सर्वमेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्रीमहादेव शम्भो
शिवजी से क्षमा प्राप्ति के लिए इस मंत्र का उच्चारण करना शुभ होता है. कहा जाता है कि इस मंत्र के जाप से शिवजी प्रसन्न होकर भक्त को आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं