Ganesh Utsav 2023 : मुंबई में भक्तों की मौजूदगी में बप्पा की हजारों मूर्तियों को कृत्रिम तालाबों सहित जल निकायों में विसर्जित कर दिया गया. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 3 बजे तक शहर भर में 37,599 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि लालबागचा राजा गणेश की मूर्ति की विसर्जन यात्रा सुबह 11.30 बजे शुरू हुआ और इसे शुक्रवार सुबह करीब 9.15 बजे गिरगांव चौपाटी के पास समुद्र में विसर्जित कर दिया गया.
शुक्रवार को सुबह 3 बजे तक विसर्जित की गई 37,599 मूर्तियों में से 31,322 घरेलू गणपति मूर्तियां, 5,840 'सार्वजनिक' (सार्वजनिक) और 437 देवी गौरी की मूर्तियां थीं.
बड़ी संख्या में मूर्तियां - 11,013 - नागरिक निकाय द्वारा स्थापित कृत्रिम तालाबों में विसर्जित की गई हैं. अधिकारी ने बताया कि इनमें से 10,121 घरेलू गणपति मूर्तियां, 734 सार्वजनिक और 158 देवी गौरी की मूर्तियां थीं.
गणेशोत्सव मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. 10 दिनों तक चलने वाले उत्सव के दौरान भगवान गणपति की मूर्तियों को घर लाया जाता है और पंडालों में स्थापित किया जाता है. इस वर्ष, इसकी शुरुआत 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी से हुई और 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ समाप्त हुई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं