बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट (Unnao Lok Sabha Election Results 2019) काफी अहम मानी जाती है. सन् 2014 के चुनाव में BJP के साक्षी महाराज ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्हें 5,18,834 वोट मिले थे, जबकि SP उम्मीदवार अरुण शंकर 2,08,661 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले इस क्षेत्र में सन् 1952-77 तक कांग्रेस ने कब्ज़ा बनाए रखा था, लेकिन 1977-80 के बीच यह सीट जनता पार्टी के हाथ में चली गई. सन् 1980-89 तक कांग्रेस ने यहां दोबारा अपना परचम लहराया. पर, सन् 1991-99 तक इस सीट पर BJP सत्ता में रही. इसके बाद 2004 में बहुजन समाज पार्टी की अनु टंडन और 2009 में कांग्रेस यहां जीत दर्ज कर चुकी हैं.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें मोहन, उन्नाव, भगवंतनगर, बांगरमऊ, सफीपुर व पूर्वा शामिल हैं. सन् 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्वा सीट पर BSP का कब्जा हुआ था, जबकि अन्य सभी सीटें BJP के खाते में गई थीं.
साक्षी महाराज का जन्म 16 जनवरी, 1956 को कासगंज जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम आत्मानंद जी महाराज और माता का नाम मदालसा देवी था.
Advertisement
Advertisement