विज्ञापन

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट: पूर्वांचली वोटर्स का है जिन सीटों पर प्रभाव, जानिए उन सीटों का हाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) के लिए मतगणना शुरू होने के कुछ ही देर बाद रुझान आना शुरू हो गए हैं.  आइए जानते हैं पूर्वांचली वोटर्स के प्रभाव वाले सीटों पर किस पार्टी का डंका बज सकता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट: पूर्वांचली वोटर्स का है जिन सीटों पर प्रभाव, जानिए उन सीटों का हाल
Delhi Assembly Election Result :ऐसा माना जाता रहा है कि पूर्वांचली वोटर्स का साथ जिसे मिलेगा वहीं दिल्ली की सत्ता पर कब्जा कर सकता है. 
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections Results) के लिए आज मतों की गणना शुरू हो गई है. दिल्‍ली की सभी 70 सीटों पर मतगणना को लेकर लोगों में काफी उत्‍सुकता बनी हुई है. शुरूआती दौर में बैलेट पेपर से पड़े मतों की गणना की गई और इसके बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू हुई. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला रहा है. मतगणना शुरू होने के कुछ ही देर बाद रुझान आना शुरू हो गए हैं.  

पार्टीआगे पीछेकुल
आम आदमी पार्टी
कांग्रेस 
बीजेपी 
अन्य

दिल्ली में पूर्वांचल के लोग खासा प्रभाव रखते हैं. कुछ विधानसभा सीटें हैं जहां पूर्वांचली समुदाय का अच्छा खासा वोट बैंक है. ऐसा माना जाता रहा है कि पूर्वांचली वोटर्स का साथ जिसे मिलेगा वहीं दिल्ली की सत्ता पर कब्जा कर सकता है. कुछ सीटों पर अन्य उम्मीदवार भी बड़ा खेल कर सकते हैं. मंगलपुरी,नजफगढ़, त्रिलोकपुरी, कंझावला, बवाना, करावल नगर, बुराड़ी ऐसी सीटें हैं जहां पूर्वांचल के वोटर्स की अच्छी संख्या रही है. आइए जानते हैं इन सीटों का क्या है हाल.

नजफगढ़ विधानसभा सीट पर BJP की नीलम पहलवान आगे

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की बेवसाइट के मुताबिक, नजफगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नीलम पहलवान 9,495 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तरुण कुमार से 4,383 वोटों से आगे चल रही हैं, जिन्हें अब तक 5,112 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस की उम्मीदवार सुषमा देवी यादव काफी पीछे चल रही हैं और उन्हें अब तक सिर्फ 227 वोट मिले हैं. नीलम पहलवान की बढ़त से संकेत मिल रहे हैं कि इस सीट पर भाजपा की स्थिति मजबूत है, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को अभी काफी बढ़त बनाने की जरूरत है.

विधानसभा सीट कौन आगेकौन पीछे
बुराड़ीसंजीव झा आगे (AAP)
मंगोलपुरीधर्म रक्षक उपनाम राकेश जाटव (आप)
नजफगढ़नीलम पहलवान(बीजेपी)
त्रिलोकपुरीअंजना पारचा (आप)
कंझावलागजेंद्र द्राल (बीजेपी)
बवानाजय भगवान उपकार(आप)
करावल नगरकपिल मिश्रा (बीजेपी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: