विज्ञापन

Delhi Election ResultS 2025: पूर्वांचली वोटर्स के प्रभाव वाली सीटों पर BJP का पलड़ा भारी, AAP का हाल बेहाल

Delhi assembly elections Result 2025: बवाना विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र इंद्राज सिंह 27,716 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी के राज कुमार चौहान 26,869 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं . वहीं, त्रिलोकपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी की अंजना परचा 37,825 वोटों के साथ बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं.

Delhi Election ResultS 2025: पूर्वांचली वोटर्स के प्रभाव वाली सीटों पर BJP का पलड़ा भारी, AAP का हाल बेहाल
नई दिल्ली:

Delhi Election Results 2025 : 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्ता में जोरदार वापसी हुई है. भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया जबकि आम आदमी पार्टी केवल 22 सीट ही जीत पाई. वहीं, कांग्रेस इस चुनाव में अपना खाता खोलने में असफल रही.

 दिल्ली की जीत पर पूर्वांचली वोटर्स का अहम रोल

दिल्ली के चुनावी समीकरण में पूर्वांचल के मतदाताओं की अहम भूमिका रही. राजधानी में कई विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पूर्वांचली समुदाय के वोटर्स का बड़ा प्रभाव है. इन्हीं सीटों पर चुनाव के नतीजे तय करने में पूर्वांचली वोटर्स की अहम भूमिका होती है. इस बार भी पूर्वांचली बहुल इलाकों में बीजेपी को मजबूत समर्थन मिला

किन सीटों पर पूर्वांचल वोटर्स का प्रभाव?

पूर्वांचली मतदाताओं की बड़ी संख्या वाले इलाके मंगोलपुरी, नजफगढ़, त्रिलोकपुरी, मुंडका, बवाना, करावल नगर और बुराड़ी जैसी सीटों पर चुनावी नतीजों पर खास असर डालते हैं. अब तक के नतीजों में इन सीटों पर भी BJP मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

क्या बदला दिल्ली का सियासी समीकरण?

बीते कुछ चुनावों में आम आदमी पार्टी को पूर्वांचली वोटर्स का अच्छा समर्थन मिला था, लेकिन इस बार BJP ने इस समुदाय को साधने के लिए आक्रामक प्रचार किया और उसका असर अब नतीजों में दिख रहा है. पार्टी ने पूर्वांचली मतदाताओं को रिझाने के लिए पूर्वांचल महाकुंभ, भोजपुरी कलाकारों के प्रचार अभियान और दिल्ली में रहने वाले उत्तर भारतीयों के लिए विशेष योजनाओं को प्रचारित किया था.

नजफगढ़ सीट पर BJP की नीलम पहलवान ने दर्ज की जीत

नजफगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नीलम पहलवान ने 99,659 वोटों के साथ जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी (AAP) के तरुण कुमार को 71,772 वोट मिले, जबकि कांग्रेस (INC) की सुषमा देवी यादव 2,823 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

शुरुआती रुझानों में भी नीलम पहलवान आगे चल रही थीं, और आखिरकार उन्होंने बड़ी बढ़त के साथ यह सीट अपने नाम कर ली. आम आदमी पार्टी के तरुण कुमार ने उन्हें टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी ने इस सीट पर मजबूती से अपनी पकड़ बनाए रखी.

विधानसभा सीट कौन जीताकौन पीछे
बुराड़ीसंजीव झा-जीते
मंगोलपुरीराज कुमार चौहान-जीते
नजफगढ़नीलम पहलवान(बीजेपी) जीती
त्रिलोकपुरीरवि कांत (बीजेपी) जीते
मुंडकागजेंद्र द्राल (बीजेपी) जीते
बवानारविंद्र इंद्राज सिंह (बीजेपी) जीते
करावल नगरकपिल मिश्रा (बीजेपी) जीते

त्रिलोकपुरी चुनाव परिणाम 2025: BJP के रवि कांत ने मारी बाजी

त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट (Trilokpuri Election Result 2025) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रवि कांत ने 51,328 वोटों (43.55%) के साथ जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी (AAP) की अंजना परचा को 57,928 वोट मिले, लेकिन वे चुनाव हार गईं. कांग्रेस (INC) के अमरदीप 5,340 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

त्रिलोकपुरी सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा, जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि, अंत में रवि कांत ने जीत दर्ज कर बीजेपी के खाते में यह सीट डाल दी.

बवाना चुनाव परिणाम 2025: BJP के रविंद्र इंद्राज सिंह की बड़ी जीत

बवाना विधानसभा सीट (Bawana Election Result 2025) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रविंद्र इंद्राज सिंह ने 77,866 वोटों (55.85%) के साथ शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के जय भगवान उपकार को हराया, जिन्हें 46,995 वोट मिले. कांग्रेस (INC) के सुरेंद्र कुमार 13,840 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

बीजेपी की यह जीत बड़ी बढ़त के साथ आई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मतदाताओं ने रविंद्र इंद्राज सिंह पर भरोसा जताया. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को इस सीट पर काफी संघर्ष करना पड़ा.

मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर BJP के राज कुमार चौहान की जीत

मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज कुमार चौहान ने 62,007 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी (AAP) के धर्म रक्षक उर्फ राकेश जाटव को 55,752 वोट मिले, जबकि कांग्रेस (INC) के हनुमान सहाय उर्फ हनुमान चौहान 3,784 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

इस सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच रहा, जहां शुरुआत से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि, अंत में बीजेपी के राज कुमार चौहान ने बढ़त बरकरार रखते हुए जीत हासिल कर ली.

करावल नगर चुनाव परिणाम 2025: BJP के कपिल मिश्रा की बड़ी जीत

करावल नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कपिल मिश्रा ने 1,06,433 वोटों के साथ शानदार जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मनोज कुमार त्यागी को 71,902 वोट मिले, जबकि कांग्रेस (INC) के डॉ. पी.के. मिश्रा 3,365 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.कपिल मिश्रा ने इस सीट पर भारी अंतर से जीत दर्ज कर बीजेपी के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. शुरू से ही उन्होंने बढ़त बनाए रखी और अंत तक अपनी पकड़ मजबूत रखी. आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार त्यागी ने मुकाबला करने की कोशिश की, लेकिन वे काफी पीछे रह गए. कांग्रेस यहां कमजोर प्रदर्शन करती नजर आई और तीसरे स्थान पर रही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: