बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट (Fatehpur Sikri Lok Sabha Election Results 2019) से 2014 के आम चुनाव में BJP सांसद बाबूलाल विजयी रहे थे. उन्हें 4,26,589 वोट मिले थे. वहीं, BSP की उम्मीदवार सीमा उपाध्याय 2,53,483 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थीं.
यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. 2009 के हुए आम चुनाव में सबसे पहले इस सीट पर BSP का कब्जा हुआ था, लेकिन 2014 के चुनाव में यहां BJP ने परचम लहराया. पहले यह निर्वाचन क्षेत्र आगरा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता था.
इस क्षेत्र के वर्तमान सांसद बाबूलाल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1996 में की थी. BJP सांसद UP की विधानसभा में दो बार चुने गए थे. उसके बाद सन् 2014 में वह लोकसभा सांसद बने.
इस सीट के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं. इनके नाम खैरागढ़, फतेहपुर सीकरी, बाह, फतेहाबाद व आगरा ग्रामीण हैं.
फतेहपुर सीकरी को मुगल सम्राट अकबर ने बसाया था. यहां मौजूद बुलंद दरवाजा खास पहचान रखता है. यहां आपको त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. यहां पर बीजेपी ने नए चेहरे राजकुमार चाहर को अपना उम्मीदवार बनाया हैं, वहीं कांग्रेस ने अपने अभिनेता और प्रदेशाध्यक्ष राज बब्बर को मैदान में उतारा है. वहीं बीएसपी की दावेदारी मधुमिता मर्डर केस से चर्चित हुए पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा पेश कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement