बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की बाराबंकी लोकसभा सीट (Barabanki Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए आम चुनाव में BJP की प्रियंका सिंह रावत ने जीत दर्ज की थी, उन्हें 4,54,214 वोट मिले थे. वहीं 2,42,336 वोट पाकर दूसरे स्थान पर कांग्रेस के पन्नालाल पूनिया रहे थे. यहां तीसरे और चौथे स्थान पर BSP और SP थी. यह लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
बाराबंकी लोकसभा सीट में आने वाली पांच विधानसभा सीटों में कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर और हैदरगढ़ शामिल हैं, जिनमें से जैदपुर और हैदरगढ़ सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इस सीट पर 1957 में हुए पहले आम चुनाव में कांग्रेस से स्वामी रामानंद सांसद चुने गए थे. 1957-1967 तक लगातार हैट्रिक मारने वाले रामसेवक यादव निर्दलीय, सोशलिस्ट पार्टी और समायुक्त सोशलिस्ट पार्टी की टिकट पर जीत हासिल कर चुके हैं. इस सीट पर कांग्रेस पांच बार, और BJP तीन बार जीत दर्ज कर चुकी हैं. 1989 से 1996 के बीच SP के रामसागर रावत यहां से तीन बार सांसद चुने गए. 1998 में बैजनाथ रावत और 1999 में सपा के रामसागर रावत चौथी बार विजयी हुए. 2004 में BSP के कमला प्रसाद रावत ने खाता खोला. 2009 में कांग्रेस के पन्नालाल पूनिया ने जीत दर्ज़ की थी.
प्रियंका सिंह रावत बाराबंकी की पहली महिला सांसद हैं. इन्होंने राजनीति विज्ञान में परास्नातक, तथा इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता और जनसंचार में पीजी डिप्लोमा हासिल किया है. प्रियंका सिंह खाद्य, उपभोक्ता और जनवितरण संबंधित विभाग की स्थायी सदस्य हैं.