बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की बांदा लोकसभा सीट (Banda Lok Sabha Election Results 2019) पर सन् 2014 में हुए आम चुनाव में BJP के भैरों प्रसाद मिश्र जीते थे. उन्हें 3,42,066 वोट मिले थे. वहीं 2,26,278 वोटों के साथ BSP के आरके सिंह पटेल दूसरे पायदान पर रहे थे. कांग्रेस के विवेक कुमार सिंह चौथे नम्बर पर रहे थे.
बांदा संसदीय क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें बाबेरू, नारैनी, बांदा, चित्रकूट और मानिकपुर शामिल हैं. आपको बता दें कि नारैनी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
अगर बांदा के राजनीतिक इतिहास को देखा जाए, तो सन् 1957 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस के राजा दिनेश सिंह यहां से पहले सांसद चुने गए थे. वहीं 1967 में CPI के चौधरी जागेश्वर सिंह यादव, 1971 में जनसंघ के रामरत्न शर्मा और 1977 में जनता पार्टी के अम्बिका प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. 1989 में BSP के राम सजीवन, 1991 में BJP के प्रकाश नारायण त्रिपाठी, 2004 में SP से श्यामचरण गुप्ता ने इस सीट से खाता खोला था. इस सीट पर कांग्रेस चार, BJP-BSP तीन-तीन और SP दो बार जीत हासिल कर चुकी हैं.
2011 की जनगणना के मुताबिक, बांदा जिले की कुल आबादी 1,54,428 है. यह शहर केन नदी के किनारे स्थित है.
Advertisement
Advertisement