NDTV Khabar
होम | चुनाव |   गढ़वा 

गढ़वा विधानसभा चुनाव 2020

विधानसभा चुनाव 2019: झारखंड (Jharkhand) की इस विधानसभा सीट के इतिहास, पूर्व विधायकों तथा मौजूदा विधायक के बारे में जानिए.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • मिथिलेश कुमार ठाकुर

  • जेएमएम
  • 106,681
  • 44.64
  • सत्येंद्रनाथ तिवारी

  • बीजेपी
  • 83,159
  • 34.8
  • बृजेंद्र प्रसाद

  • बीएसपी
  • 10,638
  • 4.45
  • मनदीप मल्लाह

  • टीएमसी
  • 7,368
  • 3.08
  • मो नजीबुद्दीन खान

  • एआईएमआईएम
  • 6,231
  • 2.61
  • सूरज प्रसाद गुप्ता

  • जेवीएम
  • 5,852
  • 2.45
  • बिहारी विश्वकर्मा

  • निर्दलीय
  • 5,339
  • 2.23
  • दिलीप कुमार तिवारी

  • निर्दलीय
  • 4,114
  • 1.72
  • सुजाउद्दीन अंसारी

  • निर्दलीय
  • 2,437
  • 1.02
  • दिनेश राम

  • निर्दलीय
  • 1,567
  • 0.66
  • रागोरखनाथ महतो

  • निर्दलीय
  • 1,489
  • 0.62
  • विकाश कुमार

  • आरजेएसपी
  • 1,091
  • 0.46
  • कुलदीप पासवान

  • निर्दलीय
  • 920
  • 0.38
  • पतंजलि कुमार केसरी

  • जेडीयू
  • 812
  • 0.34
  • मनीष कुंमार गुप्ता

  • एसएस
  • 726
  • 0.3
  • मनोज यादव

  • पीपीआईडी
  • 553
  • 0.23
*प्रोविजनल डेटा

गढ़वा के बारे में

गढ़वा विधानसभा सीट (Garhwa Assembly Seat) झारखंड के एससी एरिया क्षेत्र का हिस्सा है, और इसकी 91 फीसदी आबादी ग्रामीण है, और शेष 9 फीसदी आबादी शहरी है. इस विधानसभा सीट में 21.47 फीसदी अनुसूचित जाति (SC) तथा 15.79 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग, यानी Election Commission of India (ECI) द्वारा घोषित किए गए झारखंड विधानसभा चुनाव कार्यक्रम (Jharkhand Election 2019) के अनुसार इस सीट पर पहले चरण में 30 नवंबर, 2019 को मतदान (Jharkhand Election Date) करवाया जाएगा, तथा मतगणना (Garhwa Election Results) 23 दिसंबर, 2019 को होगी.

वर्ष 2014 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सत्येंद्र नाथ तिवारी ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 37.0 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. इस सीट, यानी गढ़वा सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव (Garhwa Assembly Elections) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का उम्मीदवार दूसरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का प्रत्याशी तीसरे, बहुजन समाज पार्टी (BSP) का उम्मीदवार चौथे तथा झारखंड विकास मोर्चा (JVM) का प्रत्याशी पांचवें स्थान पर रहे थे. पिछले चुनाव में इस सीट के मतदाताओं में से 1,100, यानी 0.5 फीसदी ने NOTA, यानी 'इनमें से कोई नहीं' का विकल्प चुना था.

वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर झारखंड विकास मोर्चा (JVM) के सत्येंद्र नाथ तिवारी ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः राष्ट्रीय जनता दल (RJD), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और CPIML के प्रत्याशी रहे थे. वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के गिरि नाथ सिंह ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः जनता दल यूनाइटेड (JDU), बहुजन समाज पार्टी (BSP), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस के उम्मीदवार रहे थे.

झारखंड: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
बाघमारादुलू महतोबीजेपीजीते
बगोदरविनोद कुमार सिंहसीपीआईएमएलजीते
बहरागोड़ासमीर कुमार मोहंतीजेएमएमजीते
बरहेटहेमंत सोरेनजेएमएमजीते
बरहीउमाशंकर अकेलाकांग्रेसजीते
बड़कागांवअम्बा प्रसादकांग्रेसजीते
बरकट्ठानिर्दलीयजीते
बेरमोराजेंद्र प्रसाद सिंहकांग्रेसजीते
भवनाथपुरभानुप्रताप शाहीबीजेपीजीते
बिश्रामपुररामचंद्र चंद्रवंशीबीजेपीजीते
बिशुनपुरचमरा लिंडाजेएमएमजीते
बोकारोबिरंची नारायणबीजेपीजीते
बोरियोलोबिन हेम्ब्रमजेएमएमजीते
चाईबासादीपक बिरुआजेएमएमजीते
चक्रधरपुरसुखराम ओरांवजेएमएमजीते
चन्दन कियारीअमर कुमार बौरीबीजेपीजीते
चतरासत्यानंद भोक्ताआरजेडीजीते
छतरपुरपुष्पा देवीबीजेपीजीते
डाल्टनगंजआलोक कुमार चौरसियाबीजेपीजीते
देवगढ़नारायण दासबीजेपीजीते
धनबादराज सिन्हाबीजेपीजीते
धनवारबाबूलाल मरांडीजेवीएमजीते
दुमकाहेमंत सोरेनजेएमएमजीते
डुमरीजगरनाथ महतोजेएमएमजीते
गाण्डेयडॉ सरफराज़ अहमदजेएमएमजीते
गढ़वामिथिलेश कुमार ठाकुरजेएमएमजीते
घाटशिलारामदास सोरेनजेएमएमजीते
गिरीडीहसुदीव्य कुमारजेएमएमजीते
गोड्डाअमित कुमार मंडलबीजेपीजीते
गोमियालम्बोदर महतोएजेएसयूजीते
गुमलाभूषण तिर्कीजेएमएमजीते
हटियानवीन जायसवालबीजेपीजीते
हजारीबागमनीष जायसवालबीजेपीजीते
हुसैनाबादकमलेश कुमार सिंहएनसीपीजीते
ईचागढ़सबिता महतोजेएमएमजीते
जगन्नाथपुरसोना राम सिंकूकांग्रेसजीते
जामासीता सोरेनजेएमएमजीते
जमशेदपुर पूर्वसरयू रायनिर्दलीयजीते
जमशेदपुर पश्चिमबन्ना गुप्ताकांग्रेसजीते
जामताड़ाइरफान अंसारीकांग्रेसजीते
जमुआकेदार हाज़राबीजेपीजीते
जरमुण्डीबादलकांग्रेसजीते
झरियापूर्णिमा नीरज सिंहकांग्रेसजीते
जुगसलाईमंगल कालिंदीजेएमएमजीते
कांकेसम्मारी लालबीजेपीजीते
खरसावांदशरथ गगरईजेएमएमजीते
खिजरीराजेश कच्छपकांग्रेसजीते
खूंटीनीलकंठ सिंह मुंडाबीजेपीजीते
कोडरमाडॉ नीरा यादवबीजेपीजीते
कोलेबीरानमन बिक्सल कोनगाड़ीकांग्रेसजीते
लातेहारबैद्नाथ रामजेएमएमजीते
लिट्टीपाड़ादिनेश विलियम मरांडीजेएमएमजीते
लोहरदग्गारामेश्वर ओरांवकांग्रेसजीते
मधुपुरहाजी हुसैन अंसारीजेएमएमजीते
महगामादीपिका पांडे सिंहकांग्रेसजीते
महेशपुरस्टीफन मरांडीजेएमएमजीते
मझगांवनिरल पूर्तिजेएमएमजीते
मांडरबंधु टिर्कीजेवीएमजीते
मांडूजय प्रकाश भाई पटेलबीजेपीजीते
मनिकारामचंद्र सिंहकांग्रेसजीते
मनोहरपुरजोबा माझीजेएमएमजीते
नालारबींद्र नाथ महतोजेएमएमजीते
निरसाअपर्णा सेनगुप्ताबीजेपीजीते
पाकुड़आलमगीर आलमकांग्रेसजीते
पांकीकुशवाहा शशिभूषण मेहताबीजेपीजीते
पोड़ैयाहाटप्रदीप यादवजेवीएमजीते
पोटकासंजीब सरदारजेएमएमजीते
राजमहलअनंत कुमार ओझाबीजेपीजीते
रामगढ़ममता देवीकांग्रेसजीते
रांचीचंद्रेश्वर प्रसाद सिंहबीजेपीजीते
सारठरणधीर कुमार सिंहबीजेपीजीते
सरायकेलाचम्पई सोरेनजेएमएमजीते
शिकारीपाड़ानलिन सोरेनजेएमएमजीते
सिल्लीसुदेश महतोएजेएसयूजीते
सिमरियाकिशुन कुमार दासबीजेपीजीते
सिमडेगाभूषण बाराकांग्रेसजीते
सिन्दरीइंद्रजीत महतोबीजेपीजीते
सिसईजिगा सुसरन होरोजेएमएमजीते
तमाड़विकास कुमार मुंडाजेएमएमजीते
तोरपाकोचे मुंडाबीजेपीजीते
टुन्डीमथुरा प्रसाद महतोजेएमएमजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com