विज्ञापन
This Article is From May 19, 2014

भाजपा में अहम मंत्रालयों को लेकर मंथन जारी, मोदी रख सकते हैं गृहमंत्रालय

भाजपा में अहम मंत्रालयों को लेकर मंथन जारी, मोदी रख सकते हैं गृहमंत्रालय
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर भाजपा की जोरदार जीत के बाद लगातार नए मंत्रिमंडल के लिए कयासों का बाजार गर्म है। इस बीच भाजपा में भी इस पर बैठकों का दौर जारी है। तमाम नेताओं नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह से लगातार मुलाकात कर रहे हैं।

फिलहाल अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली या फिर अरुण शौरी को वित्तमंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है।

कहा जा रहा है कि पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह अपने लिए गृहमंत्रालय चाहते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी को जानने वाले कह रहे हैं कि मोदी गृहमंत्रालय अपने पास ही रख सकते हैं और रक्षा मंत्रालय के लिए राजनाथ सिंह को तैयार करेंगे।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि राजनाथ सिंह के मंत्री बनने के बाद पार्टी जेपी नड्डा को अध्यक्ष पद दे सकती है।

सूत्रों का कहना है कि नरेंद्र मोदी से मिलने वाले तमाम लोग मंत्रीमंडल में पद की चाहत रखते हैं। इनमें से मोदी तमाम लोगों को पार्टी के लिए काम करने की सलाह दे रहे हैं। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि अरुण शौरी फिलहाल पार्टी में नहीं हैं, और ऐसे में उन्हें मंत्री बनाए जाने का विरोध हो रहा है। कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी क्षमता और वरिष्ठता को ध्यान में रखकर मंत्री पद देने पर विचार कर रहे हैं।

फिलहाल लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मोदी का मंत्रिमंडल, राजनाथ सिंह, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Modi Ministers, Rajnath Singh, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014