विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2014

उमा भारती को सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव में उतारेगी बीजेपी?

उमा भारती को सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव में उतारेगी बीजेपी?
बीजेपी नेता उमा भारती की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

रायबरेली में कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में बीजेपी रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ 'फायरब्रांड' हिन्दुत्व नेता उमा भारती को चुनावी मैदान में उतारने पर विचार कर रही है।

पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि बीजेपी उमा भारती को झांसी के स्थान पर रायबरेली से चुनाव लड़ाने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है।

सूत्रों का कहना है कि उमा भारती के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष को कड़ी चुनौती दी जा सकेगी। योग गुरु रामदेव ने भी रायबरेली से उमा की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए इस संबंध में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध किया है।

उन्होंने ट्वीट किया था, मैं बीजेपी से अपील करता हूं कि वह अपनी मजबूत नेता उमा भारती को रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ उतारे। पार्टी सूत्रों ने पुष्टि की है कि रामदेव ने उमा भारती की उम्मीदवारी के संबंध में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बातचीत की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, उमा भारती, रायबरेली, भाजपा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Sonia Gandhi, Uma Bharti, Rae Bareli, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014