फाइल फोटो
नई दिल्ली:
बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा है कि हिंदुत्व देश की आत्मा है और अगर नमाज पढ़ने वाला व्यक्ति एक अच्छा मंत्री बन सकता है तो फिर हिंदुत्व में आस्था रखने वाला नेता भी एक अच्छा पीएम बन सकता है। एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखेंगे, लेकिन धर्म के नाम पर किसी एक समुदाय को खुश करने का काम नहीं करेंगे।
वहीं, आरएसएस और बीजेपी के संबंधों पर उनका कहना है कि बीजेपी आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित है और इस पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है। अब कांग्रेस और लेफ़्ट को भी इसे स्वीकार कर लेना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, उमा भारती, बरखा दत्त, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Uma Bharti, Barkha Dutt, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, मुस्लिम तुष्टिकरण, Muslims Appeasement