विज्ञापन
This Article is From May 28, 2014

स्मृति ईरानी के बचाव में उतरीं उमा भारती ने पूछा, 'सोनिया की शैक्षणिक योग्यता क्या है'

स्मृति ईरानी के बचाव में उतरीं उमा भारती ने पूछा, 'सोनिया की शैक्षणिक योग्यता क्या है'
उमा भारती, नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में जल संसाधन और गंगा पुनरुद्धोर मंत्री हैं
नई दिल्ली:

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री उमा भारती ने बुधवार को कहा कि पहले वह बताए कि सोनिया गांधी कितना पढ़ी हैं।

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धोर मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद उमा ने एक सवाल के जवाब में कहा, स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता पर जिस तरह से कांग्रेस सवाल उठा रही है, उससे मैं बेहद आहत हूं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि सोनिया गांधी की शैक्षणिक योग्यता क्या है, जो यूपीए सरकार की प्रमुख थीं। सरकार उनके निर्देशों पर ही चल रही थी।

उन्होंने कहा, कांग्रेस पहले बताए कि सोनिया गांधी कितना पढ़ी हैं और कहां पढ़ी है, उसके बाद उन्हें स्मृति के बारे में पूछने का अधिकार होगा। कांग्रेस नेता अजय माकन ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा था, "मोदी सरकार के क्या कहने। मानव संसाधन विकास मंत्री ग्रेजुएट तक नहीं हैं।"

उमा ने कहा, कांग्रेस ने दो भूलें की हैं। पहले मेरे झांसी से खड़े होने पर सवाल उठाए और दूसरा स्मृति को निशाना बनाया। यह जरूरी नहीं कि स्वास्थ्य मंत्री एमबीबीएस डॉक्टर ही हो। आप पहले काम देखिए, उसके बाद सवाल कीजिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्मृति ईरानी, अजय माकन, उमा भारती, सोनिया गांधी, नरेंद्र मोदी, Smriti Irani, Ajay Maken, Uma Bharti, Sonia Gandhi, Narendra Modi