विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

अमेरिकी राष्ट्रपति को मिर्जापुर में बनी घड़ी पहने देखना चाहता हूं : राहुल गांधी

अमेरिकी राष्ट्रपति को मिर्जापुर में बनी घड़ी पहने देखना चाहता हूं : राहुल गांधी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति भारत के युवाओं की शक्ति से असुरक्षित महसूस करता है, लेकिन गुजरात के चौकीदार (मोदी) को युवा शक्ति का एहसास नहीं है।

मिर्जापुर में काग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा कहते हैं कि चीन के बाद उन्हें भारत के युवाओं की शक्ति से डर लगता है। यानी अमेरिका के राष्ट्रपति को हमारे युवाओं की शक्ति का अहसास है, लेकिन गुजरात के चौकीदार को युवाओं की शक्ति का अहसास नहीं है।'

राहुल ने कहा, 'गुजरात का चौकीदार कहता है कि देश के युवा बेकार और शक्तिहीन हैं।' उन्होंने कहा कि झूठ का प्रचार करने वाले मोदी के गुजरात मॉडल को लोग बखूबी समझ गए, इसलिए मोदी ने अपने भाषणों में गुजरात मॉडल का जिक्र करना बंद कर दिया है।

राहुल ने यहां कहा. 'मैं एक ऐसा दिन देखना चाहता हूं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जब वक्त जानने के लिए अपनी घड़ी देखें तो उसमें 'मेड इन मिर्जापुर' लिखा पाए। फिर वह पूछेंगे, यह मिर्जापुर कहां है?'

राहुल ने कहा, 'मोदी और बीजेपी की सोच कुछ खास लोगों को विकास करना और देश को बांटना है, जबकि कांग्रेस पार्टी की सोच सबको साथ लेकर समाज के हर व्यक्ति को शक्ति देना है।' उन्होंने बीजेपी को गरीब विरोधी बताया और कहा कि जब कांग्रेस सरकार ने भोजन का अधिकार और महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की तो बीजेपी सहित विपक्षी दलों ने इसमें रोड़ा अटकाने की कोशिश की।

राहुल ने कहा, 'मोदी भाषणों और पोस्टरों में महिलाओं को सशक्त करने की बात तो करते हैं, लेकिन महिलाओं के पीछे पुलिस लगाते हैं और उनके फोन टेप कराते हैं।' उन्होंने कहा, 'गुजरात में महिला फोन पर बात करती हैं तो उन्हें डर लगता है कि कहीं मोदी उनका फोन तो नहीं सुन रहे।'

राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल बीजेपी में आडवाणी जी को आडवाणी कहा जाने लगा है और अडानी को अडानी जी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, यूपी, मिर्जापुर में राहुल, नरेंद्र मोदी, Rahul Gandhi, UP, Narendra Modi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014