
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर और अभिनेता किशोर कुमार का फिल्मी सफर बेहद शानदार रहा, लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल देखने को मिली. किशोर ने चार शादियां की थी, जिसमें पहली पत्नी रूमा गुहा से उन्हें बेटे अमित कुमार हुए, जो पिता की तरह एक शानदार सिंगर हैं. किशोर और रूमा की शादी साल 1950 में हुई और शादी के दो साल बाद अमित कुमार का जन्म हुआ. अमित कुमार आज 72 साल के हैं. उन्होंने गायकी में अपनी पिता की तरह नाम कमाया और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई लिए गाने गाए..
मधुबाला को बुलाते थे मम्मी
किशोर ने दूसरी शादी मधुबाला से की और अमित अपनी सौतेली मां मधुबाला को मम्मी बुलाया करते थे. एक इंटरव्यू में वह खुलासा कर चुके हैं वह किशोर और मधुबाला के बीच में सोते थे और कभी-कभी मधुबाला को पैर मार दिया करते थे. किशोर ने चार शादियां की थी, जिससे उनके बेटे को कोई शिकायत नहीं थी. अमित कुमार ने रीमा गांगुली से शादी रचाई थी, जो खुद एक बेहतरीन सिंगर हैं.
छोटी उम्र में शुरू किया गाना
अमित कुमार साल 1973 से सिनेमा में एक्टिव हैं. उन्होंने पिता किशोर की तरह ही कम उम्र में ही गायकी शुरू कर दी थी और वह कोलकाता में होने वाली दुर्गा पूजा में गाया करते थे. अमित ने उत्तम कुमार द्वारा आयोजित एक इवेंट में जब फिल्मी गाने गाये तो पिता ने उन्हें मुंबई बुला लिया और अपनी दो फिल्मों में उन्हें काम दिया, जिसमें फिल्म 'दूर गगन की छांव में' में 'आ चलके मैं तुझे लेके चलूं' और दूसरी फिल्म 'दूर का राही' में 'मैं एक पंक्षी मतवाला' सॉन्ग गाए थे. उस वक्त अमित महज 11 साल के थे. अपने पिता से अलग 21 साल की उम्र में उन्होंने प्रोफेशनल तौर पर 1973 में फिल्म 'दरवाजा' का गाना 'होश में हम कहां' गाया था.
गानों से मिला फिल्मफेयर अवार्ड
उन्होंने आर डी बर्मन की कंपोजिंग में सॉन्ग 'बड़े अच्छे लगते हैं' भी गाया, जो आज भी पॉपुलर है. कुमार ने आरडी बर्मन के साथ रिकॉर्ड 170 हिंदी गाने गाए थे. उन्होंने आंधी, आप के दिवाने, खट्टा मीठा, दे परदेस, गंगा की सौगंध, परवरिश, बातों-बातों में जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. स्वर कोकिला और आशा भोसले के साथ भी अमित ने कई गीत गाए हैं. 1980 में पहली बार अमित ने लता जी के साथ का जानू मैं सजनिया गाया था. इसके बाद साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म लव स्टोरी के लिए उन्होंने लता जी संग सॉन्ग याद आ रहा है तेरा प्यार गाया था, जिसके चलते उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड मिला था. बतौर डायरेक्टर वह एक फिल्म ममता की छांव में (1989) भी डायरेक्ट कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं