लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर प्रियंका गांधी को राजनीति में आगे लाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। आज कम से कम दो नेताओं ने कहा कि वह एक 'बिग फाइटर' हैं और जनता से जुड़ने की उनमें 'स्वभाविक क्षमता' है।
निवर्तमान खाद्य मंत्री केवी थामस ने कहा, 'एक कांग्रेसजन होने के नाते हमारी इच्छा है कि प्रियंका को मुख्य कार्यक्षेत्र में आना चाहिए। उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के साथ एक टीम के रूप में काम करना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'प्रियंका एक बिग फाइटर हैं। हमने इस चुनाव में इस बात को देखा है। अनेक लोग उनमें मैडम इंदिरा गांधी की छवि देखते हैं। उनमें लोगों को आकर्षित करने की क्षमता है।'
वहीं निवर्तमान मानव संसाधन मंत्री एमएम पल्लम राजू ने कहा कि प्रियंका हमेशा सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मददगार रही हैं। वह आगे आएंगी यह व्यक्तिगत पसंद है... मैं समझता हूं कि उनमें जनता से जुड़ने की स्वभाविक क्षमता है। दरअसल यह एक ताकत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं