विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2014

शंकराचार्य स्वरूपानंद को 'हर-हर मोदी' पर एतराज

भोपाल:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर पूरे देश में लग रहे 'हर-हर मोदी' नारे पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एतराज जताया है।

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि हर-हर महादेव की तरह हर-हर मोदी का नारा दिया जाना सनातन परंपरा के खिलाफ है। महादेव भगवान हैं और मोदी इंसान। इस तरह इंसान को भगवान के बराबर प्रचारित किया जा रहा है। यह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

सरस्वती ने आगे कहा कि वह मोदी के विरोधी नहीं है, बल्कि मोदी तो उनके आश्रम में भी आ चुके हैं, मगर जो नारा दिया जा रहा है, वह हिंदू मान्यता व आस्था के खिलाफ है।

शंकराचार्य से जुड़े लोगों का कहना है कि स्वामी स्वरूपानंद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को भी अपनी इस भावना से अवगत करा दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, नरेंद्र मोदी, बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, हर-हर मोदी, बीजेपी, Swami Swaroopanand, BJP, Narendra Modi, Har Har Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com