विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2014

गुजरात में केजरीवाल का पहला दिन : कार पर हमला, पुलिस ने रोका, फिर छोड़ा

गुजरात दौरे पर केजरीवाल

पाटन:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के गुजरात विकास मॉडल का सच उजागर करने निकले आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल को बुधवार को गुजरात पुलिस ने पाटन के राधनपुर में रोक लिया। बाद में पुलिस ने कहा कि केजरीवाल को हिरासत में नहीं लिया गया। पुलिस ने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में केजरीवाल को रोका नहीं गया था। केजरीवाल को ट्रैफिक समस्या के चलते वहां से हटाया गया था।

वहीं, गुजरात के खरोई में ही अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला हुआ और उनकी कार पर किसी ने बड़ा पत्थर मार दिया जिससे कार का शीशा टूट गया। बात में केजरीवाल दूसरी कार में भुज के लिए रवाना हो गए।

उल्लेखनीय है कि कानपुर रैली में की गई अपनी घोषणा पर अमल करते हुए केजरीवाल बुधवार को गुजरात पहुंचे। गुजरात पहुंचने पर नर्मदा बांध समर्थकों ने जहां उन्हें काले झंडे दिखा कर विरोध जताया, वहीं पाटन के राधनपुर में उनका काफिला रोका गया। आप कार्यकर्ताओं का ऐसा आरोप है कि पुलिस ने थोड़ी देर तक केजरीवाल को थाने में बिठाए रखा।

काफिले के रोके जाने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और नारेबाजी की। आप कार्यकर्ताओं के तेवर और किरकिरी से बचने के लिए पुलिस ने फौरी तौर पर न केवल केजरीवाल को थाने से बाहर कर दिया, बल्कि यह सफाई भी दी कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया था।

थाने से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने बाहर मौजूद मीडिया को बताया कि उन्हें इस बात की पहले से ही भनक थी कि नरेंद्र मोदी अपने लोगों को नर्मदा बांध समर्थक बना कर विरोध कराएंगे, कराया। सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया था और काफिला रोका गया।

केजरीवाल ने कहा, गुजरात में विकास की पोल-पट्टी खुलती जा रही है। कहीं कोई विकास नहीं हुआ है। मोदी किसान और आम आदमी विरोधी हैं। यहां केवल अंबानी और अन्य बड़े व्यापारिक घरानों का विकास हुआ है।

इस पर आप के नेता आशुतोष ने कहा, केजरीवाल को हिरासत में लेना यह साबित करता है कि नरेंद्र मोदी डर गए हैं। मोदी गुजरात को अपनी जागीर समझते हैं।

आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि गुजरात जाने के लिए केजरीवाल को मोदी जी की अनुमति नहीं चाहिए। कहीं कोई तो घबरा रहा है, कौन है, यह अभी कह नहीं सकते। केजरीवाल ने गुजरात में कोई झंडा नहीं फहराया और न ही प्रचार किया, इसके बावजूद वह हिरासत में लिए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल हिरासत में, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal Detained, Arvind Kejriwal In Gujarat, Lok Sabha Polls 2014, General Election