सोनिया गांधी और राहुल गांधी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी 26 मई को होने वाले नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में जाएंगे। इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व मोदी के शपथग्रहण समारोह में जाएगा या नहीं।
दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान मोदी और गांधी परिवार दोनों ने एक-दूसरे पर कई बार निजी हमले किए थे, लेकिन अब कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों ही मोदी के शपथग्रहण समारोह में जाएंगे। सोनिया ने 20 मई को नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लोकसभा चुनावों में उनकी जीत के लिए बधाई दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Narendra Modi Swearing-in, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014