दिल्ली के शाही इमाम अहमद बुखारी ने लोकसभा चुनाव में मुसलमानों से कांग्रेस का समर्थन करने की अपील के बाद उनके भाई तथा नायब शाही इमाम यहया बुखारी और प्रतिष्ठित शिया उलेमा कल्बे जव्वाद ने मुस्लिमों से अपील की है कि वे लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी का बहिष्कार करें और किसी धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार को ही वोट दें।
कल्बे जव्वाद शिया मुस्लिमों के उलेमा हैं। जव्वाद ने सोमवार को अपनी अपील में कहा है कि कांग्रेस के शासन में देश में बड़े दंगे हुए और इस पार्टी की नीतियों से मुस्लिमों के हालात खराब हुए हैं। वहीं याहिया बुखारी ने कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में मुसलमानों की हितैषी नहीं है। कांग्रेस के शासनकाल में मुसलमानों के साथ अत्याचार हुए।
उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान दो वक्त की रोटी कमाना चाहते हैं तो वे कांग्रेस से दूर रहें। वे जितना इस राजनीतिक दल से दूर रहेंगे, उतना उनके और देश दोनों के लिए बेहतर होगा। उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उभरी आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि जो पार्टी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही है, उसे वोट देकर एक बार आजमाया जा सकता है।
उनकी इस अपील के बाद राजनीतिक घमासान बढ़ने के आसार बन गए हैं क्योंकि जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने देश के मुसलमानों से कहा है कि वे इस चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं