विज्ञापन

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका का मिला शव

मृतक लड़के के परिजनों का आरोप है कि समझौते के समय लड़की के चाचा ने लड़के को जान से मारने की धमकी दी थी. लड़की पक्ष के लोगों ने साजिश के तहत घर बुलाकर हत्या कर दी.

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका का मिला शव
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
  • दिल्ली के नजफगढ़ के नगली इलाके में प्रेमी और प्रमिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.
  • ये दोनों एक दूसरे को लंब समय से जानते थे. इनके रिश्ते से परिवार वाले खुश नहीं थे. दोनों के परिवारों के बीच पहले से विवाद था.
  • दोनों परिवारों के बीच हुए समझौते के बावजूद इन्होंने प्रेम संबंध जारी रखा था.
  • लड़के के परिजनों ने लड़की के चाचा पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है और कहा है कि ये हत्या साजिश के तहत की गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नजफगढ़:

दिल्ली के नजफगढ़ के नगली इलाके में रविवार देर शाम एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई. जहां एक 16 साल नाबालिग लड़का और लड़की का शव एक घर के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ. सामने आई जानकारी के अनुसार ये दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे और इसको लेकर पहले भी उनके परिवारों के बीच विवाद हो चुका था. जो कोर्ट-कचहरी तक जा पहुंचा था. बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था, लेकिन प्रेम संबंध जारी रहे.

लड़की पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

जिस घर में इनके शव मिले हैं वो प्रेमिका का घर बताया जा रहा है. मृतक लड़के के परिजनों का आरोप है कि समझौते के समय लड़की के चाचा ने लड़के को जान से मारने की धमकी दी थी. उनका दावा है कि लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के को साजिश के तहत घर बुलाकर दोनों की हत्या कर दी. वहीं लड़की पक्ष के लोग इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

फिलहाल पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है. नजफगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com