विज्ञापन
This Article is From May 07, 2014

राहुल का मोदी पर निशाना, जाति नीची नहीं होती, सोच और कर्म नीच होते हैं

अमेठी:

अमेठी में मतदान के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। मंगलवार को मोदी ने गांधी परिवार पर आरोप लगाया था कि उनकी नीची जाति होने की वजह से वह गांधी परिवार के निशाने पर हैं। इस आरोप पर एनडीटीवी इंडिया संवाददाता उमाशंकर सिंह ने जब राहुल से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि जाति नीची नहीं होती, बल्कि सोच और कर्म नीचे होते हैं। राहुल ने कहा, सोच नीच होती है, गुस्से की सोच होती है, क्रोध की सोच होती है, जाति नीच नहीं होती है।

राहुल ने कहा, मेरा फोकस लोकतंत्र को मजबूत करने का है। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं ज्यादा से ज्यादा लोग आएं... महिलाओं, युवाओं को सशक्त बनाया जाए... राहुल ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा, अधिक से अधिक लोगों, खासकर महिलाओं और युवाओं को घरों से निकलकर मतदान करना चाहिए।

गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में इस बार मुकाबला कांटे का है। यहां राहुल गांधी को बीजेपी की स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास टक्कर दे रहे हैं। राहुल पहली बार वोटिंग के दिन अमेठी में हैं और बूथ-दर-बूथ घूम रहे हैं।

गौरतलब है कि अमेठी में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी की बात की, तो इससे नाराज प्रियंका गांधी ने कहा था, अमेठी में मेरे पिता का अपमान हुआ। प्रियंका ने मोदी पर 'निचले स्तर की राजनीति' करने का आरोप लगाया था।

इसके जवाब में नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि मैं पिछड़े तबके से आता हूं, इसलिए कांग्रेस को मेरी राजनीति, नीच राजनीति लगती है।

मोदी ने ट्वीट किया था कि 'सामाजिक रूप से निचले वर्ग से आया हूं इसलिए मेरी राजनीति उन लोगों के लिए 'नीच राजनीति' ही होगी।' 'हो सकता है कुछ लोगों को यह नजर नहीं आता हो पर निचली जातियों के त्याग, बलिदान और पुरुषार्थ की देश को इस ऊंचाई पर पहुंचाने में अहम भूमिका है।' 'इसी 'नीच राजनीति' की ऊंचाई पिछले 60 सालों के कुशासन और वोट बैंक की राजनीति से भारत को मुक्त कर, भारत मां के कोटि कोटि जन के आंसू पोंछेगी।' 'इसी 'नीच राजनीति' की ऊंचाई भारत मां को एक समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व में स्थान दिलाने की ताकत रखती है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अमेठी में राहुल गांधी, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi In Amethi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014