
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर का 'महान दोस्त' बताते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि देश का नेतृत्व करने के लिए वह सबसे उपयुक्त हैं और अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं, तो यह 'सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण' होगा।
पुंछ जिले के मेंढर में एक रैली को संबोधित करते हुए उमर ने कहा, राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के महान दोस्त हैं और कठिनाइयों से पार पाने और समृद्धि की ओर ले जाने में राज्य का पूरा समर्थन करते हैं।
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना करते हुए उमर ने कहा, मोदी का तानाशाही रवैया और मुस्लिमों एवं अन्य समुदायों के प्रति विद्वेषपूर्ण रुख उन्हें बहुलवादी देश का नेतृत्व करने के लिए अनुपयुक्त बनाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं