विज्ञापन
This Article is From May 09, 2014

लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 'राजनीतिक लड़ाई में अपनी तटस्थता' दिखाने के लिए लोकसभा चुनावों में मतदान नहीं करने का फैसला किया है।

राष्ट्रपति ने डाक मतपत्र द्वारा मतदान करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं और ऐसा करने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष बनने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने पूर्ववर्तियों की परंपरा का पालन करते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजमणि ने शुक्रवार को कहा, राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में अपनी तटस्थता दिखाने के लिए राष्ट्रपति ने अपना वोट नहीं देने का फैसला किया है। देश के 14वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट के चुनाव में मतदान करने के लिए डाक मतपत्र मंगाया था। इस सीट पर 12 मई को चुनाव होगा।

राष्ट्रपति दक्षिण कोलकाता लोकसभा क्षेत्र के 160 रासबिहारी इलाके के पंजीकृत मतदाता हैं। राजमणि ने कहा कि यह फैसला परंपरा को बरकरार रखने के लिए लिया गया, क्योंकि उनके (राष्ट्रपति) अधिकतर पूर्ववर्तियों ने ऐसा ही किया था।

दक्षिण कोलकाता सीट पर कांग्रेस की माला रॉय, भाजपा उम्मीदवार एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथागत रॉय, तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान सांसद सुब्रत बक्शी और माकपा उम्मीदवार नंदिनी मुखर्जी के बीच बहुकोणीय मुकाबला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Pranab Mukherjee, President, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com