बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार बीजेपी के नेता सीपी ठाकुर ने एक नया शिगूफा छोड़ दिया है। सीपी ठाकुर ने कहा है कि अब देश में आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में इसे 10 साल के लिए लागू किया गया था, लेकिन 60 साल बीत जाने के बाद भी इसके नाम पर राजनीति जारी है।
सीपी ठाकुर के मुताबिक आरक्षण की प्रासंगिकता अब खत्म हो गई है और इसे समाप्त कर देना चाहिए। लेकिन उनके इस बयान का विरोध भी शुरू हो गया है। राज्य में बीजेपी के साथ हाल ही में गठबंधन करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि जो भी शख्स इस तरह का बयान देता है, उसे आरक्षण की समझ ही नहीं है।
कांग्रेस ने भी ठाकुर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई। राज्य कांग्रेस के प्रभारी सत्यव्रत चतुर्वेदी के मुताबिक सीपी ठाकुर का यह बयान बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता को दिखाता है।
सीपी ठाकुर के बयान पर दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया है। दिग्विजय ने लिखा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी ठाकुर का बयान…रिजर्वेशन की जरूरत नहीं…क्या बीजेपी और केजरीवाल आरक्षण पर अपनी राय साफ करेंगे…
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं