विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2015

किरण बेदी ने कुमार विश्वास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, विश्वास ने किया ऐसी टिप्पणी से इनकार

नई दिल्ली:

दिल्ली में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पर अपने खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर बीजेपी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग का रुख किया है।

हालांकि कुमार विश्वास ने बेदी के खिलाफ ऐसी टिप्पणी के आरोप से इनकार किया है। उनका कहना है कि अगर बेदी ये साबित कर दें तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

किरण बेदी का आरोप है कि कुमार विश्वास ने एक चुनावी रैली में उनके खिलाफ काफी अभद्र टिप्पणी की है। बेदी ने ट्वीट किया, 'आप के उस नेतृत्व से महिलाएं किस तरह की सुरक्षा और मर्यादा की उम्मीद कर सकती हैं, जिसकी घोर सेक्सिस्ट और विकृत मानसिकता है?' उन्होंने कहा, 'पूरी तरह से अपमानजनक सेक्सिस्ट टिप्पणी, गलत संदेश देते हुए गैरकानूनी तस्वीरें, यह सब अनैतिक, विषैला, विकृत है।'

वहीं विश्वास ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा, 'मैं हैरान हूं कि चैनल वीडियो नहीं दिखा रहे हैं। वहां कई चैनलों के कैमरे थे। वहां चुनाव आयोग का भी एक कैमरा था।' उन्होंने कहा, 'यह बीजेपी का ऑनलाइन चैनल है, जो इस तरह अफवाहें फैलाने में लग गया है, क्योंकि उसे पता चल गया कि बीजेपी पीछे चल रही है। इस तरह के बयान देना उनका रोज का काम है। मैं किरण बेदी और बीजेपी को चुनौती देता हूं कि क्या वह इन टिप्पणियों को साबित कर सकते हैं और इससे जुड़ा वीडियो दिखा सकते हैं। अगर वे ऐसा कर देते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, नहीं तो बेदी को राजनीति छोड़नी चाहिए।'

विश्वास ने कहा कि उनकी टिप्पणी का मकसद बेदी पर नहीं, बल्कि बीजेपी पर निशाना साधना था। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी नर्वस हो गई है और यही वजह है कि केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव प्रचार में तैनात किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बीजेपी, किरण बेदी, कुमार विश्वास, आम आदमी पार्टी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Kumar Vishwas, Aam Aadmi Party, Kiran Bedi, BJP, Sexiest Remarks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com