
हवाई सुरक्षा के अलावा करीब 6,000 सुरक्षाकर्मी सोमवार को राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसमें पुलिस के बेहतरीन निशानेबाज, संसदीय कमांडो भी शामिल होंगे। सोमवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में नरेंद्र मोदी के होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के लिए यह तमाम व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के 100 से अधिक मेहमानों के आने की संभावना है।
कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में करीब तीन हजार मेहमानों के हिस्सा लेने की संभावना है। राष्ट्रपति भवन के दो किलोमीटर के दायरे में 6,000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। भारतीय वायुसेना के जवान आसमान में चौकसी रखेंगे।
इसके अलावा इलाके के आसपास के सभी ऊंची इमारतों पर निशानेबाजों को तैनात किया जाएगा। साथ ही रायसीना हिल्स की ओर जाने वाले सभी मार्गों को भी बंद किया जाएगा। बम निरोधी दस्ता भी मौके पर मौजूद होगा।
अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां पहले ही हाई अलर्ट पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं