नरेंद्र मोदी की सरकार में कौन कौन मंत्री होगा ये साफ़ हो गया जब सभी भावी मंत्रियों को मोदी ने आज सुबह चाय पर बुलाया। ये सभी चेहरे आज गुजरात भवन पहुंचे जहां नरेंद्र मोदी ठहरे हुए हैं।
इनमें नजमा हेपतुल्ला और निर्मला सीतारमण भी शामिल थीं। इनसे पहले रामविलास पासवान, डॉ हर्षवर्धन, वैंकेया नायडू, रविशंकर प्रसाद, संतोष गंगवार, सदानंद गौड़ा, उमा भारती, अनंत कुमार भी चाय पर चर्चा के लिए गुजरात भवन पहुंचे थे।
इन सबके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, उपेंद्र कुशवाहा, राव इंद्रजीत सिंह और पीयूष गोयल जैसे नेताओं का भी मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है।
संभावित मंत्रियों को चाय पर बुलाया। ऐसे में माना जा रहा है कि सुबह से गुजरात भवन पर नज़र आ रहे नेताओं को आज मोदी की कैबिनेट में जगह मिलेगी। अन्य प्रमुख नेता जिनका नाम मंत्रिमंडल की सूची में होने की खबरें आ रही हैं वह हैं- राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, राधामोहन सिंह, वीके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, श्रीपत नाइक के नाम शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं