विज्ञापन
This Article is From May 26, 2014

आज सुबह की चाय नरेंद्र मोदी के साथ पीने वाले पा सकते हैं मंत्रिमंडल में जगह... पढ़ें नाम

आज सुबह की चाय नरेंद्र मोदी के साथ पीने वाले पा सकते हैं मंत्रिमंडल में जगह... पढ़ें नाम
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी की सरकार में कौन कौन मंत्री होगा ये साफ़ हो गया जब सभी भावी मंत्रियों को मोदी ने आज सुबह चाय पर बुलाया। ये सभी चेहरे आज गुजरात भवन पहुंचे जहां नरेंद्र मोदी ठहरे हुए हैं।

इनमें नजमा हेपतुल्ला और निर्मला सीतारमण भी शामिल थीं। इनसे पहले रामविलास पासवान, डॉ हर्षवर्धन, वैंकेया नायडू, रविशंकर प्रसाद, संतोष गंगवार, सदानंद गौड़ा, उमा भारती, अनंत कुमार भी चाय पर चर्चा के लिए गुजरात भवन पहुंचे थे।

इन सबके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, उपेंद्र कुशवाहा, राव इंद्रजीत सिंह और पीयूष गोयल जैसे नेताओं का भी मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है।

संभावित मंत्रियों को चाय पर बुलाया। ऐसे में माना जा रहा है कि सुबह से गुजरात भवन पर नज़र आ रहे नेताओं को आज मोदी की कैबिनेट में जगह मिलेगी। अन्य प्रमुख नेता जिनका नाम मंत्रिमंडल की सूची में होने की खबरें आ रही हैं वह हैं- राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, राधामोहन सिंह, वीके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, श्रीपत नाइक के नाम शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का मंत्रिमंडल, मंत्रिमंडल के संभावित नाम, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Narendra Modi Cabinet, Lok Sabha Polls 2014, General Eelctions 2014