विज्ञापन
This Article is From May 25, 2014

नरेंद्र मोदी का मंत्रिमंडल होगा छोटा, राष्ट्रपति को आज भेजी जा सकती है सूची : सूत्र

नरेंद्र मोदी का मंत्रिमंडल होगा छोटा, राष्ट्रपति को आज भेजी जा सकती है सूची : सूत्र
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली का गुजरात भवन इन दिनों देश की राजनीति का केंद्र बना हुआ है। देश के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात भवन में ही ठहरे हुए हैं और मंत्रिमंडल गठन की रूपरेखा यहीं पर तैयार हो रही है। माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी 26 मई को अपनी एक छोटी और कसी हुई कैबिनेट के साथ पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

कैबिनेट की कवायद को लेकर आज भी मोदी और एनडीए नेताओं के मेल-मुलाकातों का दौर जारी है। दोपहर में मोदी के सबसे करीबी अमित शाह गुजरात भवन पहुंचे। इससे पहले सुबह टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने भी गुजरात भवन में मोदी से मुलाकात की और मंत्रिमंडल में टीडीपी की भूमिका पर मोदी से चर्चा की। टीडीपी पार्टी सूत्रों की मानें तो मोदी मंत्रिमंडल में टीडीपी को एक कैबिनेट और दो राज्य मंत्री की सीट मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा आज अरुण जेटली भी गुजरात भवन पहुंचे। वहीं बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आवास पर वीके सिंह पहुंचे। साथ ही आरएसएस के दफ्तर पर भी नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है।

सूत्रों की मानें तो मोदी की इस कैबिनेट में बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ एनडीए के प्रमुख घटक दलों के नेता जगह पा सकते हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और नितिन गडकरी को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों की सूची आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी जा सकती है।

मोदी ने शनिवार को अपने विश्वासपात्रों से सोमवार को होने जा रहे शपथ समारोह की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की, जिसमें अमित शाह, अंनत कुमार और जेपी नड्डा शामिल थे। खबर यह भी है कि  कि राजनाथ सिंह के मंत्रिमंडल में लिए जाने की स्थिति में नड्डा को बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी कैबिनेट, नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल, एनडीए सरकार, भाजपा सरकार, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Narendra Modi Cabinet, NDA Government, BJP Government, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com