बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक चुनावी रैली में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अगर दीदी (ममता) को घुसपैठियों की चिंता की बजाय सचमुच टाइगर की चिंता होती तो राज्य टूरिज्म के मामले में काफी बेहतर होता, लेकिन दीदी को बंगाल में बांग्लादेश से आए घुसपैठियों की फिक्र है, ताकि उनकी मतपेटी चलती रहे।
मोदी ने कहा कि वोटबैंक राजनीति के चलते देश में रहने दिए जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस जाना ही होगा, जबकि धार्मिक आधार पर बांग्लादेश से भगा दिए गए शरणार्थियों का गले लगाकर स्वागत किया जाएगा। मोदी ने कहा, बीजेपी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि वोटबैंक की राजनीति ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया... जो लोग बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं, उन्हें वापस जाना ही होगा।
मोदी ने कहा कि ममता को चिटफंड घोटाले के दोषियों को जेल भेजना चाहिए। मोदी ने कहा, मुझे दीदी की गालियों से फर्क नहीं पड़ता। मैं दीदी से पूछना चाहता हूं कि हम भी दुर्गा जी की उपासना करते हैं और आप भी, लेकिन गुजरात में महिलाएं पूरी रात बेखौफ घूम सकती हैं, वहीं बंगाल महिलाओं पर अत्याचार के मामले में तीसरे नंबर पर है।
मोदी ने कहा कि केंद्र में नई सरकार का आना तय है, अब पश्चिम बंगाल सरकार पर निर्भर है कि वह उसका लाभ कैसे ले। मोदी ने बंगाल के लोगों से कहा, आपके दोनों हाथ में लड्डू हैं, अगर हम एक लाख घर बनाएंगे, तो 10 हजार तो दीदी को भी बनाने होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं