
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह दावा करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार की कड़ी निंदा की कि वह एलपीजी सिलिंडरों से सब्सिडी खत्म करने की योजना बना रही है।
केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार का यह कदम आम लोगों पर महंगाई का एक और बम गिराने जैसा होगा। केजरीवाल, मोदी के भाषण का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार को रोकने के एक बड़े प्रयास के तहत एलपीजी सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खाते में हस्तांतरित करने के सरकार के कदम का उल्लेख किया था।
उन्होंने सदर बाजार, चांदनी चौक और बल्लीमारान में अलग-अलग रैलियों में कहा, आपने यह जरूर सुना होगा कि सरकार ने घोषणा की है कि गैस सिलिंडरों पर सब्सिडी खत्म कर दी जाएगी और केवल उन लोगों को दी जाएगी, जिनके पास बीपीएल कार्ड हैं। हममें से कितने के पास बीपीएल कार्ड हैं।
केजरीवाल ने कहा, अब तक आपको 417 रुपये प्रति सिलिंडर मिल रहे थे, लेकिन अब आपको करीब 900 रुपये देने होंगे। उन्होंने कहा, यह फैसला आम लोगों पर महंगाई का एक और बम गिराने जैसा होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने महंगाई कम करने का एक भी प्रयास नहीं किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं