विज्ञापन
This Article is From May 28, 2014

लोकसभा के पहले सत्र की तारीख तय करने के लिए मोदी मंत्रिमंडल की बैठक आज

लोकसभा के पहले सत्र की तारीख तय करने के लिए मोदी मंत्रिमंडल की बैठक आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यालय में
नई दिल्ली:

16वीं लोकसभा के पहले सत्र की तारीख तय करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में यह तय किया जाएगा कि संसद का अगला सत्र कब से शुरू किया जाए। अनुमान लगाया जा रहा है कि संसद का सत्र जून के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है।

वहीं मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में काले धन को लेकर एक अहम फैसला किया गया। वादे के मुताबिक मोदी सरकार ने इस मामले में एसआईटी बनाने का ऐलान कर दिया है।  

नवगठित लोकसभा का पहला सत्र जून के पहले सप्ताह में आहूत होने की संभावना है और आज कैबिनेट की बैठक में इसकी तारीखों को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। नए विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कैबिनेट की पहली बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के पहले दिन ही पूरे जोश से काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, बुधवार को दूसरी बैठक है, जिसमें संसद के बजट सत्र सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सत्र के अगले महीने के पहले सप्ताह में आहूत होने की संभावना है, जिसमें लोकसभाध्यक्ष का चुनाव होगा और नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद एक अंतराल के बाद दूसरे चरण में आम बजट और रेल बजट पेश होगा।

पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने फरवरी में 2014-15 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था, जिसमें इस महीने के अंत तक के खर्च का प्रावधान किया गया था।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com