विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2014

प्रधानमंत्री के रूप में अंतिम प्रचार अभियान में मनमोहन

प्रधानमंत्री के रूप में अंतिम प्रचार अभियान में मनमोहन
फाइल फोटो
शिवसागर(असम):

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को आम चुनाव में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। इस पद पर रहते हुए वे अंतिम प्रचार अभियान में शामिल हो रहे हैं। 10 वर्षों तक सरकार में शीर्ष पद पर रहने के बाद वे इस वर्ष मई में निवृत्त हो जाएंगे। शनिवार को उन्होंने भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह पार्टी सदैव 'विध्वंसक भूमिका में रही है।'

कभी देश के रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे अर्थशास्त्री मनमोहन (81) ने मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में मतदान करने से पहले केंद्र में कांग्रेस और गैर कांग्रेस सरकारों के कामकाज की तुलना करने की सलाह दी।

असम के खुमटाई से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में गरीबी तीन गुणी तेजी से कम हुई है।

मनमोहन सिंह ने कहा, 'और किसी दशक में उतना विकास नहीं हुआ, जितना पिछले 10 वर्षों के दौरान हुआ है।' प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनके दो कार्यकाल के दौरान समाज में सुविधाहीन और वंचित तबके पर विशेष ध्यान दिया गया।

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और ढांचागत विकास के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने युवाओं पर ध्यान दिया और उनके कौशल प्रशिक्षण के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को दिशाहीन विभाजित घर बताया।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'आकर्षण के केंद्र में एक आदमी है।'

मई 2004 से देश के प्रधानमंत्री पद पर काबिज मनमोहन सिंह यह घोषणा कर चुके हैं कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद पद से हट जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मनमोहन सिंह, यूपीए, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Congress, Manmohan Singh, Prime Minister, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014