महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवनेसा गठबंधन पर मंडरा रहे संकट के बादल अभी पूरी तरह छटे नहीं हैं। गठबंधन बचाने के लिए शिवसेना द्वारा बनाए गए सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर छोटे सहयोगी दलों ने एतराज जताया है, वहीं बीजेपी ने भी इसे ठुकरा दिया है।
दरअसल, इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी कि शिवसेना ने गठबंधन बचाने के लिए एक नया फॉर्मूला बनाया था, जिसके तहत शिवसेना 151 सीटों पर, बीजेपी 130 सीटों, जबकि अन्य सहयोगी दल सात सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी इस फॉर्मूले पर तैयार दिख रही थी और ऐसी संभावना थी मंगलवार शाम होने वाली बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। लेकिन गठबंधन में शामिल छोटे सहयोगी दल उन्हें दी जा रही सीटों की संख्या से खुश नहीं हैं और वे बैठक बीच में ही छोड़ कर चले गए। शिवसेना अब इन सहयोगी दलों को मनाने में जुटी है, और अब बुधवार को दोबारा बैठक बुलाई गई है।
वहीं बीजेपी का कहना है कि वह 130 सीटों से संतुष्ट है और उसे खुद के लिए ज्यादा सीटें नहीं चाहिए, लेकिन वह छोटे सहयोगी दलों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देगी। यही वजह बताते हुए उसने भी शिवसेना के इस फॉर्मूले को ठुकरा दिया है।
गौरतलब है कि भाजपा ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा सीट बंटवारे को लेकर दिए गए पुराने फॉर्मूले को ठुकरा दिया था। इस फॉर्मूले के अनुसार 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए शिवसेना को 151 सीट, भाजपा को 119 तथा अन्य सहयोगियों को 18 सीटें दी जानी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं