विज्ञापन

राजश्री मोरे व‍िवाद: मनसे बोली, राहिल शेख से पार्टी का कोई लेना देना नहीं, कर डाली सख्‍त कार्रवाई की मांग 

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले में महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने अब किनारा कर लिया है.

  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी का मामला बढ़ता जा रहा है.
  • इस पूरे मामले में महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने अब किनारा कर लिया है और पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी किया है.
  • मनसे ने राजश्री मोरे के खिलाफ बदसलूकी करने वाले राहिल शेख के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया है.
  • पार्टी ने कहा है कि पदाधिकारी जावेद शेख के बेटे के कृत्य से उसका कोई लेना देना नहीं है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले में महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने अब किनारा कर लिया है. पार्टी और इसके नेताओं की तरफ से जो बयान आ रहे हैं, उससे तो कम से कम यही लगता है कि पार्टी खुद को इस विवाद में शामिल नहीं करना चाहती है. यहां तक कि पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह राहिल शेख के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई का समर्थन करती है. 

हमारा कोई लेना-देना 

पार्टी की तरफ से जो बयान दिया गया है, उसके मुताबिक जावेद शेख पार्टी के नेता हैं लेकिन उनके बेटे क्‍या कर रहे हैं, इससे उसका कोई वास्‍ता नहीं है. मनसे ने कहा है,'जावेद शेख हमारी पार्टी के पदाधिकारी हैं. उनके बेटे द्वारा किए गए कृत्य से हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पार्टी उस कृत्य का समर्थन नहीं करती. हम अपील करते हैं कि संबंधित पुलिस एजेंसियां ​​उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करें.' 

पार्टी नेता बोले, हो सही कार्रवाई 

वहीं पार्टी के नेता अविनाश जाधव ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है. अविनाश जाधव ने कहा है, 'राहिल शेख का महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से कोई संबंध नहीं है. जावेद शेख हमारे मनसे पदाधिकारी हैं, उनका बेटा मनसे में किसी पद पर नहीं है. वह मनसे का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है. उसने जो भी किया है, उसका महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना समर्थन नहीं करती है. हम मांग करते हैं कि पुलिस कानून के प्रावधानों के अनुसार उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना इस मामले का समर्थन नहीं करती है पुलिस को जावेद शेख के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.' 

निरुपम आए राजश्री के साथ 

आपको बता दें कि मराठी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्‍ट्रेस राजश्री मोरे ने एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो मनसे को शर्मसार करने वाला साबित हो रहा है. वीडियो में मनसे नेता  का बेटा नशे में धुत होकर कार में अर्धनग्न अवस्था में बैठा हुआ है. उसे राजश्री के साथ बदसलूकी करता हुआ देखा जा सकता है. राहिल इस वीडियो में अपने पिता के पद का दिखावा भी करता हुआ नजर आ रहा है. राजश्री मोरे ने इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. क्लिप को रीपोस्ट करते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मनसे की आलोचना की और इसे मराठी संस्कृति के रक्षक होने का दावा करने वालों का 'असली चेहरा' बताया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com