विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2014

महाराष्ट्र में 'महागठबंधन' पर संशय बरकरार, भाजपा-शिवसेना ने दिए अपने-अपने फार्मूले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

मुंबई/ नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूटेगा या बना रहेगा, यह चर्चा अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोई आखिरी फ़ैसला अभी नहीं हुआ है।

रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से बीजेपी को 119 सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे बीजेपी ने नामंजूर कर दिया।

शिवसेना के प्रस्ताव के मुताबिक पार्टी 151 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 119 सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी और 18 सीटों पर दूसरे सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। यह 18 सीटें शिवसेना अपने कोटे से देगी। शिवसेना ने इसे अपना आखिरी प्रस्ताव बताया था, लेकिन बीजेपी ने यह कहते हुए इसे खारिज़ कर दिया कि राजनीति में कोई प्रस्ताव आखिरी नहीं होता।

बीजेपी ने आज अपने सभी संगठन सचिवों को दिल्ली बुलाया है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मौजूदा हालात पर इनसे चर्चा करेंगे। ख़बर यह भी है कि बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है।

राज्य में उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने का आज तीसरा दिन है और यहां विधानसभा की 288 सीटें हैं।

एक बार नज़र डाल लेते हैं कि शिवसेना का फॉर्मूला है क्या?
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल सीटें− 288 हैं।
शिवसेना− 151 पर लड़ना चाहती है।
और चाहती है कि बीजेपी 119 पर लड़े।
शिवसेना अन्य सहयोगी को 18 सीटें देने को तैयार है।

वहीं,
बीजेपी का फॉर्मूला
शिवसेना− 140
बीजेपी−130
अन्य सहयोगी−18

इससे पहले रविवार को दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में शिवसेना से गठबंधन को लेकर चर्चा हुई, लेकिन कोई फ़ैसला नहीं लिया जा सका है। पार्टी सम्मानजनक समझौते की बात कर रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com