
अपने करियर की शानदार फर्स्ट इनिंग से जुड़ी एक बुकलेट किरण बेदी ने आभार सभा में तब बांटी जब अगले ही दिन उनके सेकेंड इनिंग के पहले और सबसे अहम इम्तिहान के नतीजे आने हैं। किताब में कॉमिक्स की शक्ल में किरण बेदी की बीती जिंदगी एक मिसाल के तौर पर दिखाई गई है।
इस मौके पर किरण ने एक फॉर्म भी भरवाया, जिसमें कई कार्यकर्ताओं ने आपसी तालमेल की कमी की शिकायत की, कई लोगों ने लिखा मंडल अध्यक्ष ने काम नहीं करने दिया।
एक तरफ किरण बेदी मंगलवार को आने वाले नतीजों से खुद को बेपरवाह दिखाती रहीं, लेकिन साथ ही यह भी साफ कर दिया कि अगर हार हुई तो जिम्मेदारी उनकी होगी और बीजेपी जीती तो श्रेय नेतृत्व को जाएगा।
हालांकि एग्ज़िट पोल के नतीजों पर बीजेपी ज्यादा विश्वास नहीं कर रही है। पार्टी को उम्मीद है कि नतीजे एग्ज़िट पोल से जुदा होंगे और बीजेपी के 16 साल का इंतज़ार खत्म होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं