
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने हालिया विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में शुक्रवार को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं किरण बेदी को आमंत्रित नहीं किया।
यह बैठक दो घंटों तक चली। इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की। अधिकतर नेताओं ने कहा कि उनका मानना है कि चुनाव से तीन सप्ताह पहले बेदी को लाना एक 'खराब कदम' था।
बेदी को इसमें आमंत्रित क्यों नहीं किया गया, इस बारे में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस बैठक में सिर्फ पार्टी की राज्य इकाई के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था और ऐसे में बेदी को इसमें नहीं बुलाया गया। इस बैठक में पार्टी के सभी 22 पदाधिकारियों और 14 जिला अध्यक्षों को चुनाव में हार की समीक्षा के लिए बुलाया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं