
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार करने वाली तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता आगामी 3 जून को मोदी से मुलाकात करेंगी।
ऐसी अटकलें हैं कि अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता केंद्र की एनडीए सरकार में शामिल होने के बारे में बीजेपी के साथ बातचीत कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी नेता तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से 37 पर जीत दर्ज करने वाली अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता के लगातार संपर्क में हैं।
हालांकि राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री जयललिता प्रधानमंत्री को मुलाकात के दौरान एक ज्ञापनपत्र सौंपेंगी। राज्य के लिए केंद्र से राहत पैकेज की जयललिता की मांग समेत कई मुद्दों की ओर संकेत देते हुए विज्ञप्ति में कहा गया, इस ज्ञापन में तमिलनाडु से जुड़े कुछ अहम मुद्दे शामिल होंगे, जो भारत सरकार के पास लंबित पड़े हुए हैं।
उन्होंने सबसे पहले यह मुद्दा विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष वर्ष 2011 में उठाया था और उसके बाद से वह इस मांग के लिए दबाव बनाती रही हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि ज्ञापनपत्र में कुछ ऐसे मुद्दों को भी रेखांकित किया जाएगा, जिन पर 'राज्य के वैध हितों की रक्षा के लिए और राज्य को तीव्र विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए' केंद्र द्वारा तत्काल ध्यान दिया जाना जरूरी है।
जयललिता 26 मई को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुई थीं। उन्होंने श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की मौजूदगी का विरोध करते हुए शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया था।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं