
- बेंगलुरु पुलिस ने गुरदीप सिंह नाम के व्यक्ति को महिलाओं की सहमति के बिना उनके वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
- आरोपी बेंगलुरु के केआर पुरम में अपने भाई के साथ रहता था और फिलहाल बेरोजगार है. महिलाओं की शिकायत के बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
- पुलिस ने संबंधित इंस्टाग्राम पेज को बंद करने की कोशिश की, लेकिन सामुदायिक दिशानिर्देशों के कारण पेज को बंद नहीं किया जा सका.
महिलाओं की सहमति के बिना उनके वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट (Women Video On Instagram) consent करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये NDTV की खबर का ही असर है कि गुरदीप सिंह नाम के शख्स को बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए धर दबोचा. आरोपी 26 साल से बेंगलुरु के केआर पुरम में रह रहा था. वह होटल मैनेजमेंट में स्नातक है और फिलहाल बेरोजगार है. आरके पुरम में वह अपने भाई के साथ रहता था. वह महिलाओं की परमिशन के बिना उके वीडियो बनाकर इंस्टा पर पोस्ट करता था.
पुलिस ने महिलाओं के फोटो, वीडियो पोस्ट किए गए सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने की भी कोशिश की, लेकिन सामुदायिक दिशानिर्देशों के कारण ऐसा नहीं हो पाया. पुलिस अब पेज को बंद करने के लिए अदालत जाने की योजना बना रही है.
महिलाओं के वीडियो इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट
यह ममाला तब उजागर हुआ, जब एक युवती ने ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ चिंता जताई थी जो चर्च स्ट्रीट और बेंगलुरु के अन्य इलाकों में महिलाओं की बिना सहमति के तस्वीरें पोस्ट कर रहा था. लड़की ने दावा किया कि बिना सहमति के उसका भी वीडियो बनाया गया था. उसने पोस्ट हटाने की अपील की साथ ही इसकी रिपोर्ट भी की लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ. लड़का का कहना है कि उस रील की वजह से उसे अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं.
बिना परमिशन बनाए महिलाओं के वीडियो
बता दें कि इंस्टाग्राम पेज पर सड़क पर जा रही महिलाओं के कई वीडियो हैं. ज़्यादातर महिलाएं कैमरे की नज़र उन पर पड़ते देख हैरान रह जाती हैं. कई और वीडियो ऐसे हैं, जिनको देखकर लगता है कि जैसे उनको ये पता ही नहीं था कि उनको कैमरे में कैद कैसे कर लिया गया.
महिलाओं का पीछा करता है, वीडियो बनाता है
एक महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'यह शख्स चर्च स्ट्रीट पर 'गड़बड़ी' को कैमरे में कैद करने का नाटक करते हुए घूमता है. लेकिन असल में वह बस महिलाओं का पीछा करता है और उनकी मर्ज़ी के बिना उन्हें कैमरे में रिकॉर्ड करता है. मेरे साथ भी ऐसा हुआ है. मुझे यकीन है कि कई और लोगों को भी पता नहीं होगा कि उनका भी वीडियो बनाया गया है. सिर्फ़ इसलिए कि मेरा अकाउंट सार्वजनिक है, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सार्वजनिक रूप से कैमरे में कैद किए जाने के लिए सहमति देती हूं. सहमति ऐसे नहीं होती. इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर व्यूज नहीं कमा सकते. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह व्यक्ति पकड़ा जाएगा. इस उम्मीद में मैं इसे @blrcitypolice @cybercrimecid शेयर कर रही हूं कि यह सही लोगों तक पहुंचे. कृपया इसे हटवाने में मेरी मदद करें. मैं इस अकाउंट का ज़िक्र या टैग नहीं कर पा रही हूं क्योंकि मैंने इस अकाउंट की रिपोर्ट कर दी है, लेकिन वीडियो में अकाउंट का यूज़रनेम मौजूद है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं