राजौरी:
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बीजेपी के प्रत्याशी रवींद्र रैना पर हमला हुआ है। हमले का आरोप पीडीपी के कार्यकर्ताओं पर लगा है।
रवींद्र रैना नौसेरा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। इस घटना में तीन बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए। बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पलटवार किया और संघर्ष में दो पीडीपी कार्यकर्ता घायल हो गए।
चश्मदीदों का कहना है कि पीडीपी के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया और उसके बाद रवींद्र रैना को लाठियों से पीटने लगे। हमले में घायल हुए रैना अस्पताल में भर्ती हैं।
रवींद्र रैना पर इससे पहले भी हमले हो चुके हैं। इससे पहले, गुरुवार को जम्मू में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले पर भी हमला हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014, बीजेपी उम्मीदवार पर हमला, रवींद्र रैना, राजौरी, विधानसभा चुनाव 2014, Jammu-Kashmir Assembly Polls 2014, Assembly Polls 2014, BJP Candidate Attacked, Ravinder Raina, Rajouri