विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2014

जेटली ने 2002 के दंगे पर मोदी के माफी मांगने से किया इनकार

जेटली ने 2002 के दंगे पर मोदी के माफी मांगने से किया इनकार
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने 2002 के गुजरात दंगे पर नरेंद्र मोदी के माफी मांगने से आज साफ इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें अपने खिलाफ चल रहे छद्म अभियान को तुष्ट करने की जरूरत नहीं है।

जेटली ने यहां विदेशी पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'जो लोग उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं, वे चाहते हैं कि माफीनामा ‘कबूलनामा’ हो जाए। यदि उन्होंने कोई गलती की है तो माफी क्यों, उनपर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'कोई किस प्रकार की अभिव्यक्ति करता है, हम पर उस चर्चा कर सकते हैं... (लेकिन) छद्म अभियान को तुष्ट करने के लिए उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है।'

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के विश्वस्त समझे जाने वाले जेटली ने कहा कि मोदी को वाकई हिंसा और एक ऐसी व्यवस्था रखने की फिक्र है ताकि दंगा फिर न हो।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि मुसलमानों समेत गुजरातियों ने मोदी के शासन में तरक्की की है और माफी मांगने के लिए उठने वाली आवाजें राज्य के अंदर से नहीं आ रही। उन्होंने कहा, 'ये (आवाजें) इन अभियानों से आ रही हैं।'

जब जेटली से मोदी को लेकर मुसलमानों में बढ़ती बेचैनी और इस बारे में उन्होंने (मोदी) और भाजपा ने उनकी आशंकाओं को दूर करने के लिए क्या किया है, के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसे (भाजपा को) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, और उनकी आर्थिक प्रगति की फिक्र है। उन्होंने कहा, 'मोदी जब बार बार कहते हैं कि शासन का प्राथमिक ग्रंथ भारतीय संविधान होगा, तब वह स्वयं ही सुरक्षा, गैर भेदभाव और उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर आश्वासन देते हैं... यही वजह है कि हमारे विरोधियों द्वारा भय पैदा करने का प्रयास रंग नहीं ला पा रहा है।'

भाजपा नेता ने कहा कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों समेत पूरा देश 2002 के गुजरात दंगे के मुद्दे और मोदी के ‘धुव्रीकरण शख्स’ होने जैसे विषय को काफी पीछे छोड़ चुका है। उन्होंने कहा, 'मोदी के ध्रुवीकरण करने वाला शख्स होने की पूरी बहस उन लोगों ने 2002 के बाद से छेड़ रखी है, जिन्होंने इस आस में उनके खिलाफ निजी अभियान चलाया था कि यह आरोप चिपका रहेगा... किसी भी भारतीय नेता को अदालत के साथ साथ लोगों की इस तरह की अग्निपरीक्षा से नहीं गुजरना पड़ा है।' उन्होंने कहा कि जांच में पाक-साफ निकलने के बाद भी मोदी के आलोचक कहते हैं कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में उन्हें पेश करने से भारत में धर्म के आधार पर धुव्रीकरण होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, बीजेपी नेता अरुण जेटली, 2002 के गुजरात दंगे, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arun Jaitley, Narendra Modi, BJP, BJP Leader Arun Jaitley, Gujarat Riots, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com