अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अधिवेशन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले नौ साल में मंदी के बावजूद देश को प्रगति की राह पर रखने में उनकी सरकार कामयाब रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास देश के लिए सोच है और पार्टी हमेशा गरीबों और कमजोर तबके के लोगों को ध्यान में रखकर अपनी योजनाएं तैयार करती है। उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान लाए गए तमाम बिल को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारी सोच सेक्युलर और समग्रतावादी है, विपक्षी दल बहुत से दावे कर रहे हैं, जिन्हें पूरा करना मुमकिन ही नहीं है।
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि भारत ने पिछले 10 सालों में खूब तरक्की की है। हमारी सोच में हमेशा गरीब आदमी रहता है। पिछले नौ साल में 7 प्रतिशत से ज्यादा विकासदर रही है। इस साल विकास दर पांच प्रतिशत रहने की संभावना है, जो वैश्विक संकट के बावजूद अच्छी दर है। विकास की गति सिर्फ हमारे देश में ही कम नहीं हुई मंदी पूरी दुनिया में आई। हमने मंदी में भी विकास किया है और अपने आर्थिक विकास को फिर से तेज करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा अहम रहा है। महिला अपराध पर हम नया कानून लेकर आए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि बढ़ी है, जिससे गरीबी पहले की तुलना में कम हुई है।
मनमोहन ने कहा, कांग्रेस के पास देश के लिए एक सोच है। हमारी सरकार कमजोर तबके के लिए विकास करती है। मनरेगा ने गांवों में रोजगार दिया है, गांवों में बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है। हालांकि उन्होंने माना कि देश में महंगाई बढ़ी है। लोगों की चिंता महंगाई पर जायज है। मनमोहन ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए संस्थान खोले गए हैं और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए स्कील डेवलपमेंट का कार्यक्रम शुरू किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, स्वास्थ्य पर भी सरकार ने ध्यान दिया है। पोलियो देश से पूरी तरह खत्म किया जा चुका है, मलेरिया का फैलाव रोका गया है। देश के ग्रामीण इलाकों में भी स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हुई है और इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा, हमारी सरकार पर अकसर यह इल्जाम लगाया जाता है कि हमने भ्रष्टाचार उजागर करने की कोशिश नहीं की। भ्रष्टाचार पर सरकार काफी चिंतित है और इस पर काबू पाने के लिए कदम उठाए गए हैं। कोयला घोटाले के आरोपों पर कार्रवाई हुई है। कोल ब्लॉक और स्पेक्ट्रम का आवंटन नीलामी के जरिये हो रहा है। अन्य सरकारों के मुकाबले हमने अधिक पारदर्शिता से काम किया। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए हम लोकपाल और जमीन अधिग्रहण कानून लाए हैं। हमने हमेशा अपनी कमियों से सीख लेने की कोशिश की है। हमारी नीयत साफ है।
मनमोहन ने कहा, भारत बहुत बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। केवल नारे लगाने से ये समस्याएं हल नहीं होंगी। उन्होंने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में 2014 चुनाव में जीत मिलेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं