फाइल फोटो
गाजियाबाद:
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में साल 1999 में हुए करगिल युद्ध का भी मुद्दा भी उठता दिखा। यहां समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि करगिल में भारतीय सेना की जीत का सेहरा मुस्लिम सैनिकों के सर बंधता है।
आजम खान ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'करगिल के पहाड़ों पर फतह पाने वाले सैनिक हिंदू नहीं मुसलमान थे।'
गाजियाबाद सीट से पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और यहां के वोटरों में पूर्व सैनिकों की भी अच्छी खासी संख्या है।
वहीं इस बयान का जवाब देते हुए जनरल वीके सिंह ने आज कहा कि भारत के लिए करगिल युद्ध भारतीयों ने जीता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आजम खान, करगिल युद्ध, वीके सिंह, बीजेपी, सपा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Azam Khan, Kargil, VK Singh, Lok Sabha Elections 2014, General Election 2014